India News(इंडिया न्यूज), Pune Viral Video: रील्स बनाने का क्रेज युवाओं में दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। रील्स का क्रेज इतना बढ़ गया है कि इसको बनाने के लिए युवा आपनी जान जोखिम में डालने से परहेज नहीं करते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। यह वीडियो पुणे का बताया जा रहा है। जिसमें एक इमारत की छत से एक लड़की लटकी हुई दिखाई दे रही है और उसका हाथ एक युवक पकड़े हुए दिखाई दे रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स इनकी इस मूर्खतापूर्ण हरकत की काफी आलोचना कर रहे हैं।

क्या है वीडियो में

इस वीडियो की शुरुआत में एक किशोर इमारत के किनारे पर पेट के बल लेटा हुआ दिखाई देता है। जिसके बाद जैसे-जैसे वीडियो आगे बढ़ता है, उसमें लड़की को लड़के की कलाई पकड़कर इमारत से नीचे की तरफ उतरते हुए देखा जा सकता है। जिसे वीडियो में पकड़ की ताकत की जांच के तौर पर दिखाया गया है। जब वह नीचे कि तरफ लटकी होती है तो वीडियो में कई लोग जो शायद जो उसके दोस्त अलग-अलग एंगल से वीडियो लेने के लिए अपने स्मार्टफोन पर स्टंट रिकॉर्ड करते हुए दिखाई देते हैं। यह वीडियो 19 जून को शेयर किया गया था जिसके बाद से यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

इस वीडियो पर लोगो की प्रतिक्रिया

सोशल मीडिया पर इनकी इस मूर्खतापूर्ण हरकत की काफी आलोचना हो रही है। एक व्यक्ति ने पुणे पुलिस को टैग कर उनसे किशोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का अनुरोध किया। एक दूसरे यूजर ने कहा किअगर रील बनाने में जान गंवाने की कई रिपोर्ट के बाद भी यह गैरजिम्मेदारी बंद नहीं होती है, तो इन पर कानूनी कार्रवाई करने की जरूरत है। यह एक ऐसा रवैया है जो फॉलोअर्स पाने की खुशी के लिए परिवार को जीवन भर तकलीफ में डाल सकता है। एक और यूजर ने कहा उक्त फुटेज को ध्यान में रखते हुए इन पर उचित कार्रवाई की जानी चाहिए।

बिहार से महाराष्ट्र तक हुआ खारिज, जानें तमिलनाडु में कैसे मिलता है 69% आरक्षण