India News (इंडिया न्यूज़), Vidyut Jammwal Bankrupt: एक्टिंग के साथ-साथ एक्शन में भी माहिर विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) ने अपनी इसी खूबी की वजह से एक अलग फैन बेस बनाया है। उनकी फिल्मों का हाल चाहे जो भी हो, लेकिन एक्शन काफी पसंद किया जाता है। विद्युत अपनी लगभग सभी फिल्मों में खुद ही एक्शन करते हैं। उनकी पिछली रिलीज फिल्म ‘क्रैक’ थी, जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही।
बता दें कि कुछ दिनों पहले विद्युत जामवाल को लेकर खबर आई थी कि फिल्म ‘क्रैक’ के फ्लॉप होने के बाद वो दिवालिया हो गए हैं। फिल्म के फ्लॉप होने से उन्हें करोड़ों का नुकसान हुआ। इससे उबरने के लिए वो सर्कस में शामिल हो गए। एक्टर को लेकर खबरें हैं कि वो अभी भी सर्कस में काम कर रहें हैं। अब विद्युत ने इस बारे में सच्चाई बताई है।
इस मामले पर विद्युत जामवाल ने कही ये बात
हाल ही में एक इंटरव्यू में विद्युत जामवाल ने कहा, “क्रैक की असफलता के बाद मैंने अपना सारा पैसा खो दिया। पैसा खोने के बाद मुझे बहुत सी सलाह भी मिली। मेरे लिए यह जरूरी था कि मैं खुद को उन लोगों की सलाह से दूर रखूं, जो पहले ही अपना पैसा खो चुके हैं और उन दोस्तों से जो वाकई आपकी परवाह करते हैं। क्रैक की रिलीज के बाद मैं एक फ्रेंच सर्कस में शामिल हो गया।”
विद्युत ने सर्कस में काम करने को लेकर बताई सच्चाई
विद्युत ने एक पोस्ट शेयर की है। इसमें उनके बारे में लिखा, “फिल्म क्रैक की असफलता के बाद विद्युत जामवाल दिवालिया हो गए हैं। उनके पास कोई पिक्चर नहीं है और वो फिलहाल एक सर्कस में काम कर रहें हैं।” इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, “क्या कोई मुझे उस सर्कस का पता बता सकता है। मुझे वहां जाकर मस्ती करने में कोई दिक्कत नहीं है।”
हंसते-हंसते फैंस हुए लोटपोट
विद्युत ने जिस तरह से झूठी खबरें फैलाने वालों को फटकार लगाई है, उससे सभी हंस पड़े हैं। लोगों ने कहा कि उन्होंने ट्रोल्स को अच्छा जवाब दिया है।