Vidyut Jammwal: बॉलीवुड जगत से इन दिनों लगातार गुड न्यूज सामने आ रही हैं। कई सेलेब्स मां-बाप बनने जा रहे हैं तो कई हाल ही में बने हैं। ऐसे में अभिनेता विद्युत जामवाल ने भी हाल ही में पैरेंटहुड को लेकर बात की है। ‘खुदा हाफिज’ एक्टर विद्युत जामवाल और नंदिता महतानी सगाई कर चुके हैं। दोनों काफी वक्त से रिलेशनशिप में हैं।
बच्चा गोद भी ले सकते हैं विद्युत
आपको बता दें कि एक इंटरव्यू के दौरान विद्युत जामवाल ने बेबी प्लानिंग को लेकर बातचीत करते हुए कहा कि वह बच्चे के लिए हर संभव कोशिशों को लेकर काफी खुले हुए हैं। वह बच्चा गोद भी ले सकते हैं या आईवीएफ और सरोगेसी का भी विकल्प चुन सकते हैं। बच्चे के लिए विद्युत सब कुछ करने के लिए तैयार हैं।
बच्चे का आना तय है तो वह आएगा
अपनी बात पर जोर देते हुए विद्युत जामवाल ने कहा कि बच्चा तो बच्चा है न और किसी को भी उनके बीच कोई भी अंतर नहीं करना चाहिए। इसके साथ ही खुदा हाफिज अभिनेता ने कहा कि किसी की जिंदगी में अगर बच्चे का आना तय है तो फिर वह किसी भी तरह आएगा ही।
वहीं उनके वर्कफ्रंट की बात करें तो विद्युत जामवाल कुछ दिनों पहले फिल्म ‘खुदा हाफिज 2’ में नजर आए थे। विद्युत को उनकी शानदार फिजिक और खतरनाक स्टंट्स के लिए दर्शकों के बीच जाना जाता है। बेहद ही कम समय में विद्युत ने बॉलीवुड में एक एक्शन हीरो के तौर पर अपनी पहचान बना ली है।