इंडिया न्यूज़, Bollywood News (Mumbai):
बॉलीवुड एक्शन हीरो विद्युत जामवाल की ‘खुदा हाफिज’ के पहले पार्ट को दर्शकों का खूब प्यार मिला था जिसके बाद इस फिल्म का दूसरा पार्ट ‘खुदा हाफिज अग्नि परीक्षा’ रिलीज किया गया। बॉक्स आॅफिस पर भी ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई जिसके बाद अब फिल्म के मेकर्स इसे ओटीटी पर रिलीज करने का फैसला लिया जिसे सुनकर फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं।

इस प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी ‘खुदा हाफिज-2’

विद्युत जामवाल के फैंस के लिए ये खबर किसी ट्रीट से कम नहीं हैं। जानकारी मिल रही है कि, ‘खुदा हाफिज चैप्टर 2-अग्नि परीक्षा’ अब ओटीटी के जी-5 पर रिलीज होगी। जो लोग इस फिल्म को सिनेमाघरों में नहीं देख पाए वो अब इसे ओटीटी पर आसानी से देख सकते हैं। दरअसल, विद्युत की फैन फॉलोइंग काफी जबरदस्त हैं और उनके एक्शन को भी फैंस काफी पसंद करते हैं इसलिए मेकर्स को उम्मीद है कि ये फिल्म ओटीटी पर अपना जलवा दिखा सकती है।

सस्पेंस से भरपूर एक सच्ची घटना पर आधारित है फिल्म

Khuda Haafiz Chapter 2

‘खुदा हाफिज अग्नि परीक्षा’ की बात करें तो इस फिल्म में विद्युत जामवाल एक खुफिया अधिकारी के किरदार में नजर आ रहे हैं और ये फिल्म सस्पेंस से भरपूर एक सच्ची घटना पर आधारित है। इस फिल्म में विद्युत का हमेशा की तरह जबरदस्त एक्शन देखने को मिल रहा है। इसी के साथ फिल्म में भारत की ताकत और भारतीय सशस्त्र बलों की जानकारी दी गई। फिल्म में विद्युत जामवाल के साथ शिवालिका ओबेरॉय अहम रोल में दिखाई दे रही हैं। ये फिल्म जुलाई में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और अब ये ओटीटी पर धमाल मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

ये भी पढ़े : करण जौहर ने शेयर किया ‘ब्रह्मास्त्र’ का नया टीजर, रणबीर कपूर के गुरु बने नजर आए अमिताभ बच्चन

ये भी पढ़े : क्रिस रॉक ने ‘थप्पड़ कांड’ के बाद ठुकराया ‘ऑस्कर 2023’ को होस्ट करने का ऑफर

ये भी पढ़े : सारा अली खान कार्तिक आर्यन के बाद अब क्रिकेटर शुभमन गिल को कर रही हैं डेट, वायरल हो रही हैं तस्वीरें

ये भी पढ़े : अक्षय कुमार की फिल्म ‘कठपुतली’ का न्यू सॉन्ग ‘रब्बा’ आउट, अक्षय और रकुल का नजर आया डार्क एंड सस्पेंस अंदाज़

ये भी पढ़े : अपनी सर्जरी से पहले अस्पताल में डांस करती नजर आई राखी सावंत, देखें वीडियो

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube|