इंडिया न्यूज़, Bollywood News (Mumbai):
विद्युत जामवाल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘खुदा हाफिज चैप्टर 2’ अग्नि परीक्षा को लेकर चर्चा में है। बता दें कि विद्युत जामवाल की खुदा हाफिज चैप्टर 2- अग्नि परीक्षा जल्द रिलीज होने वाली है। फिल्म 8 जुलाई 2022 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। वहीं विद्युत जामवाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जो उनकी अपकमिंग फिल्म ‘खुदा हाफिज चैप्टर 2- अग्नि परीक्षा’ के प्रमोशन के दौरान का है। वहीं वीडियो में अभिनेता को अपनी एक फीमेल फैन के साथ देखा जा सकता है।
वीडियो में एक्टर अपनी फीमेल फैन के साथ नजर आ रहा है
बता दें कि इस वीडियो में अभिनेता को अपनी एक फीमेल फैन के साथ देखा जा सकता है। वीडियो में विद्युत जामवाल को अपनी फैन को अपनी महंगी कार में सैर के लिए ले जाते देखा जा सकता है। वहीं सोशल मीडिया पर छाए इस वीडियो को सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने आॅफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। जिसमें अभिनेता को पैपराजी को पोज देते देखा जा सकता है। इसी बीच अभिनेता की एक फीमेल फैन आती है और एक्टर के लिए अपना प्यार जाहिर करती है। साथ ही साथ फोटो लेने के लिए भी कहती है। ऐसे में विद्युत अपनी इस फैन को गले लगाकर उसे स्पेशल फील कराते हैं।
फैंस कर रहे है तारीफ
इसके बाद विद्युत इस लड़की को अपनी महंगी कार एस्टन मार्टिन डीबी 9 की ड्राइव आॅफर करते हैं और उसका हाथ पकड़कर उसे अपनी कार में ले जाकर बैठाते हैं। ये देखकर लड़की की खुशी का ठिकाना नहीं रहता। वह तुरंत अभिनेता की कार में बैठ जाती है। वहीं, जाते-जाते विद्युत यहां मौजूद पैपराजी से कहते हैं- ‘मैं इसे वापस ले आउंगा,’ वादा है।’ बता दें कि ऐसे में वीडियो को देखने के बाद विद्युत के फैंस उन्हें जेंटलमैन, बेहतरीन और लेजेंड बता रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘आप सबसे ज्यादा जमीन से जुड़े एक्टर हैं।’ दूसरे ने लिखा, ‘असली जेंटलमैन इसे कहते हैं।’ एक और फैंस ने लिखा, ‘ओह माय गॉड मैं मर जावां, लेजेंड।’ एक अन्य फैन ने लिखा, ‘जम्मू का दिलदार, मुझे तुमपर गर्व है।’
ये भी पढ़े : कमल हासन स्टारर ‘विक्रम’ ने तोड़ा ‘बाहुबली 2’ का यह रिकॉर्ड, जानिए फिल्म की अब तक की कमाई
ये भी पढ़े : आयुष्मान खुराना स्टारर ‘अनेक’ अब इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आएगी, इस दिन होगी रिलीज
ये भी पढ़े : कंगना रनौत ने किया ‘अग्निपथ स्कीम’ का सपोर्ट, बोलीं- इजराइल से सीख लेने की जरूरत
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube