बी टाउन एक्शन हीरो विद्युत जामवाल इन दिनों अपनी नई फिल्म खुदा हाफिज को लेकर चर्चा में है। बता दें कि कल इस फिल्म की रिलीज डेट सामने आई थी। वहीं आज मेकर्स ने इसका ट्रेलर रिलीज कर दिया है। वहीं अपने एक्शन इमेज के चलते इस बार भी इस ट्रेलर में विद्युत का धमाकेदार एक्शन दिख रहा हैं। ट्रेलर में रोमांस, ड्रामा और एक्शन का जबरदस्त मिश्रण है जोकि फिल्म की कहानी को इंटरेस्टिंग बनाता है।
ऐसा है खुदा हाफिज 2 का ट्रेलर
आपको बता दें कि खुदा हाफिज 2 फिल्म के ट्रेलर की शुरूआत एक धमाकेदार डायलॉग से होती है, जिसमें के बाद ट्रेलर पूरी तरह से फैमिली और एक्शन के तड़के से साथ नजर आता है। जिसमें विद्युत अपनी बेटी नंदनी की तलाश में देश-विदेश भटक रहे हैं। साथ ही ट्रेलर में फिल्म के पहले पार्ट का रोमांस सॉन्ग आप हमारी जान बन गए भी सुनाई दे रहा है, जो ट्रेलर को एक इमोशनल टच भी देत रहा है।
वहीं 2 मिनट 24 सेकेंड के इस ट्रेलर में विद्युत जमावाल जबरदस्त एक्शन के बीच अपनी फैमिली के लिए लड़ते हुए नजर आ रहे हैं। इस ट्रेलर को पैनोरमा स्टूडियो के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है।
खुदा हाफिज 2 रिलीज डेट
बता दें कि विद्युत जामवाल स्टारर ये फिल्म अब अगले महीने 8 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। खुदा हाफिज 2 की नई रिलीज डेट का एलान कल एक टीजर वीडियो साझा कर किया है। इस टीजर वीडियो में अभिनेता विद्युत जामवाल भारी बारिश के बीच एक्शन करते हुए दिख रहे हैं, क्योंकि वीडियो में उनके आस-पास कुछ लोग लेट हुए भी नजर आ रहे हैं।
साथ ही वो टीजर में किसी को फाइट के लिए लल्लकार रहे हैं। बता दें कि फारूक कबीर के निर्देशन में बनी ये एक्शन थ्रिलर फिल्म साल 2020 में रिलीज हुई खुदा हाफिज का सीक्वल है।
ये भी पढ़े : जूही चावला जल्द ही फरहान अख्तर की इस वेब सीरीज में आएंगी नजर, एक्ट्रेस ने शुरु की शूटिंग