इंडिया न्यूज़, OTT News (Mumbai) :

टॉलीवुड एक्टर विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे फिल्म ‘लाइगर’ थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है। वैसे बता दें कि इस फिल्म का खुमार फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। ये फिल्म पर्दे पर धुंआधार कमाई कर रही है और अब फिल्म को लेकर ताजा खबर के अनुसार अब ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है। इस खबर के बाद से फैंस में खुशी देखने को मिल रही है।

इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज

रिपोर्ट के मुताबिक, ‘लाइगर’ के ओटीटी राइट्स बिक गए हैं और फिल्म कब ओटीटी पर आएगी ये भी फाइनल हो गया है। कहा जा रहा है कि, निमार्ताओं ने पहले ही डिजिटल रिलीज के लिए एक ओटीटी चैनल के साथ डील कर ली है और अब बस ऐलान करना बाकी है। पता चल है कि, रिलीज से पहले ही प्रोड्यूसर्स ने डिजिटल राइट्स फिक्स कर दिए थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कहा जा रहा है कि, इसके राइट्स डिज्नी+हॉटस्टार  पर आएगी। फिलहाल इसकी रिलीज डेट को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है।

फिल्म लाइगर कलेक्शन

ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला की रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म ने हिंदी बेल्ट में गुरुवार-शुक्रवार को 5.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। जबकि इस फिल्म ने गुरुवार नाइट शो के अलावा शुक्रवार को 4.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। बता दें कि इस फिल्म लाइगर को मेकर्स ने 110 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया है। बता दें कि ‘लाइगर’ से अनन्या पांडे ने टॉलीवुड सिनेमा में डेब्यू किया है तो वहीं विजय ने बॉलीवुड में कदम रखा है। इस फिल्म को पुरी जगन्नाध ने डायरेक्टर किया है। इस फिल्म से माइक टाइसन ने बॉलीवुड डेब्यू किया है।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !