इंडिया न्यूज़, Tollywood News (Mumbai):
साउथ सुपर स्टार अल्लू अर्जुन के सितारे बुलंदियों पर है। बता दें कि ‘पुष्पा’ स्टार ने आज देश में अपनी खास पहचान बना ली है। ऐसे में पुष्पाराज का ‘पुष्पा फीवर’ लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। बता दें कि इस फिल्म का एक-एक डायलॉग कॉलेज के कॉरीडोर से लेकर राजनीति के गलियारों तक में सुनाई दे रहा है।
ऐसे में लोगों को इस फिल्म के दूसरे पार्ट ‘पुष्पा द रूल’ का बेसब्री से इंतजार है। वहीं ताजा जानकारी के अनुसार इस बार ‘पुष्पा द रूल’  अल्लू अर्जुन को टक्कर देने के लिए विलेन के रूप में साउथ का एक धांसू स्टार की एंट्री हो चुकी है।

विजय सेतुपति से होगी पुष्पा की टक्कर

vijay-sethupathi

ताजा जानकारी के अनुसार पुष्पा 2 फिल्म की कास्टिंग को लेकर कई खबरें सामने आ रही हैं। फिल्म के अगले भाग के लिए हैदराबाद के जुबली हिल्स में ऑडिशन चल रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इन्हीं ऑडिशन में विलेन के किरदार के लिए मेकर्स ने दूसरे भाग में विजय सेतुपति को चुना है। तो अब देखना ये होगा कि ‘पुष्पा’ इस फिल्म में भी झुकेगा या नहीं?

फिर से नजर आएगी रश्मिका और अल्लू की जोड़ी का कमाल

बता दें कि पुष्पा के पहले पार्ट में अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना की जोड़ी को काफी पसंद किया गया। वहीं अब इस कपल की शादी के बाद की कहानी ‘पुष्पा 2’ में दिखने वाली है। इसलिए लोगों को अगले पार्ट का बेसब्री से इंतजार है।
वहीं इस बीच ये भी खबर है कि ‘पुष्पा द राइज’ के सुपरहिट आइटम नंबर ‘ऊ अंटावां’ के बाद ‘पुष्पा द रूल’ में भी एक जबरदस्त आइटम नंबर होगा। लेकिन इस गाने में सामंथा प्रभु की जगह दिशा पाटनी नजर आएंगी। वहीं बता दें कि हाल ही में विजय सेतुपति ने कमल हासन स्टारर फिल्म ‘विक्रम’ में विलेन के किरदार में नजर आए थे।