India News (इंडिया न्यूज़), The series ‘IC-814’: सूचना प्रसारण मंत्रालय के सीनियर अधिकारियों और नेटफ्लिक्स कॉन्टेंट हेड के बीच चल रही बैठक अब खत्म हो गई है। सूत्रों ने बताया की नेटफ्लिक्स की ओर से सरकार को यह आश्वासन दिया गया है कि भारत के लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखकर ही अगली बार से प्लेटफॉर्म पर कॉन्टेंट अपलोड किए जाएंगे। नेटफ्लिक्स के अधिकारियों ने बताया कि IC 814 वेब सीरीज में इस्तेमाल किए गए कॉन्टेंट को लेकर उन्हें शिकायत मिली है। इस मामले में नेटफ्लिक्स टीम विस्तृत तरीके से कॉन्टेंट को देख रही है।

  • IC 814 सीरीज के बारे में
  • विजय वर्मा की IC 814 सीरीज में होंगे बदलाव?

TV इंडस्ट्री में होता है यौन शोषण? एक्ट्रेस का बड़ा दावा, बोली- ‘साथ सोने के लिए…’

IC 814 सीरीज के बारे में

IC 814 कंधार विमान हाईजैक पर बनी वेब सीरीज है जिसमे तत्कालीन अटल बिहारी वाजपेई सरकार को मौलाना मसूद अजहर जैसे आतंकवादियों के सामने लाचार बेबस दिखाया गया है। देश की सुप्रीम इंटेलिजेंस एजेंसी रॉ और आइबी की विफलता और हताशा बताया गया है। तत्कालीन अटल बिहारी वाजपेई सरकार के विदेश मंत्री जसवंत सिंह का भी मजाक बनाया गया है तत्कालीन एनएसए ब्रजेश मिश्र को भी लाचार दिखाया गया है।

पूरी सरकार कंधार विमान हाईजैक के दो आतंकवादियों से डरी हुई थी।अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी भारत को कमजोर दिखाया गया है जब पाकिस्तान, अफगानिस्तान,नेपाल और मध्य एशिया सहित कोई भी देश भारत की मदद नहीं कर रहा था।अमेरिका ने पोखरण के बाद भारत पर आर्थिक प्रतिबंध लगा रखे थे।

देवरा के तीसरे गाने Daavudi की सामने आई झलक, Jr NTR संग Janhvi Kapoor ने हॉट लुक में लगाई आग

विजय वर्मा की IC 814 सीरीज में होंगे बदलाव?

सूचना प्रसारण मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों और नेटफ्लिक्स कंटेंट हेड के बीच बातचीत में नेटफ्लिक्स की ओर से सरकार को यह आश्वासन दिया गया कि भारत के लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखकर ही प्लेटफॉर्म पर कंटेट अपलोड किए जाएंगे। इस मामले में विस्तृत तरीके से नेटफ्लिक्स टीम कंटेंट का आंकलन कर रही है जो IC 814 वेब सिरीज में इस्तेमाल किया गया है।

नेटफ्लिक्स ने सरकार को आश्वस्त किया है कि भारत के लोगो की भावनाओ,विश्वास और संस्कृति के अनुरूप ही कंटेंट वेब सीरीज में दिया जाएगा। IC 814 से सभी विवादास्पद कंटेंट हटाए जाएंगे।

Ap Dhillon और Salman का अंडरवर्ल्ड पर वो गाना जिसे देखकर खौला गैंगस्टर का खून, की ताबड़तोड़ फायरिंग