India News (इंडिया न्यूज़), Vijayta Pandit: मशहूर दिवंगत सिंगर आदेश श्रीवास्तव अब हमारे बीच नहीं रहे। एक समय में पूरा देश उनकी आवाज पर झूमा करता था। उनका हर रोमांटिक गाना सुपरहिट होता था। लेकिन वे कैंसर से जिंदगी की जंग हार गए और अब उनके परिवार को पैसों की सख्त जरूरत है। यह सिंगर कोई और नहीं बल्कि आदेश श्रीवास्तव थे। अब उनकी पत्नी विजयता पंडित ने हाल ही में एंटरटेनमेंट वेबसाइट ‘लहरें’ को दिए अपने एक इंटरव्यू में उनकी हालत और उनके लिए बॉलीवुड के रवैये पर खुलकर बात की है।
बता दें, सिंगर की पत्नी ने खुलासा किया है कि उनके पति की मौत के बाद उनके पास कमाने वाला कोई नहीं है। उनका परिवार बेहद मुश्किल दौर से गुजार रहा है। उन्होंने यहां तक कहा कि अब उन्हें म्यूजिक स्टूडियो बेचने की नौबत भी आ गई थी। इसके अलावा उन्होंने बताया कि पति की मौत के बाद बॉलीवुड से किसी भी शख्स उनके घर झांकने तक की जहमत नहीं की। पहले हर कोई उनके घर आता था, उनकी बर्थडे पार्टी में शामिल होता था, लेकिन अब आना तो दूर, कोई हाल चाल भी नहीं पुछता। इस दौरान उन्होंने शाहरुख को वह वादा भी याद दिलाया जो आदेश श्रीवास्तव ने अपनी मौत से एक दिन पहले उनसे लिया था।
‘मां कुरान पढ़ रही थी और भाई को भेजी थी बैंक डिटेल्स…’, सुसाइड करने वाली थीं Shama Sikander
सिंगर की पत्नी ने कहा की बॉलीवुड में सिर्फ एक ही ऐसा है जो उनके साथ है और वो हैं बॉलीवुड के यंग और टैलेंटेड एक्टर टाइगर श्रॉफ। उन्होंने बताया कि अब जब उनका बेटा किसी छोटे प्रोजेक्ट पर काम कर रहा होता है तो टाइगर उसे मोटिवेट करते हैं।
टाइगर उनके बेटे को हिम्मत देते हैं। टाइगर उनसे कहते हैं, ‘भाई आदेश जी ने इसे बनाया है, आप इसे बेच नहीं सकते, आपको इसे बनाए रखना है।’ टाइगर ने सिंगर के बेटे के साथ कई गाने भी किए हैं।
आदेश श्रीवास्तव की पत्नी ने भी अमिताभ बच्चन को लेकर कई खुलासे किए हैं। उन्होंने बताया कि आदेश अमिताभ के साथ दिन-रात काम करते थे। उन्होंने कहा कि जब भी उनके बेटे का कोई फंक्शन होता है तो अमित जी आकर उसे आशीर्वाद देते हैं, लेकिन अब उन्होंने आना बंद कर दिया है। पहले अमिताभ उनके स्टूडियो में आते थे, लेकिन आदेश के जाने के बाद उन्होंने उनके स्टूडियो में आना बंद कर दिया और अपने घर पर ही स्टूडियो बना लिया।
विजयता पंडित ने यह भी कहा कि अब समय आ गया है कि अमित जी उनके बेटे के लिए कुछ करें, क्योंकि आदेश ने उन्हें कमबैक दिया है।
Durga-2 Laser Weapon: भारतीय रक्षा अनुसंधान संगठन (डीआरडीओ) बहुत जल्द भारत में बने लेजर हथियार…
India News (इंडिया न्यूज़),Dr Ambedkar Samman Scholarship Scheme: दिल्ली में अगले कुछ महीनों में विधानसभा…
बाराबंकी से हादसे की दास्तां India News (इंडिया न्यूज), UP: शनिवार की रात एक छोटी-सी…
Roti In Pressure Cooker: रोटियां सेंकने का झंझट बहुत लोगों के लिए परेशानी का कारण…
India News (इंडिया न्यूज), Give Up Abhiyan: जालौर जिले में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के…
India News (इंडिया न्यूज), Shivpuri News: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के लक्ष्मीपुरा गांव में…