इंडिया न्यूज़, Bollywood News:
बॉलीवुड के मल्टीटेलेटेंड एक्टर्स में शुमार विक्रांत मैसी और दीपक डोबरियाल की अदायगी के दर्शक दीवाने हैं। बता दें कि दोनों की जोड़ी इस बार नई फिल्म ‘सेक्टर 36’ में नजर आएगी। बता दें कि दोनों स्टार्स ने इस फिल्म की शूटिंग शुरु कर दी है। वहीं अब विक्रांत और दीपक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अनाउंसमेंट टीजर की झलक फैंस को दिखाई है। इन्होंने बताया कि फिल्म की शूटिंग आज से शुरू हो रही है।

क्राइम थ्रिलर फिल्म है ‘सेक्टर 36’

आपको बता दें कि मैडॉक फिल्म्स ने भी सेक्टर 36 का टीजर को शेयर किया है। इस फिल्म को दिनेश विजान के बैनर मैडॉक फिल्म्स के तहत बनाया जा रहा है। यह एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है। फिल्म को आदित्य निंबालकर डायरेक्ट कर रहे हैं। इसकी कहानी बोधायन रॉय चौधरी ने लिखी है।

आदित्य निंबालकर ने ‘सेक्टर 36’ को डायरेक्ट किया है

वहीं विक्रांत मैसी ने इस अनाउंसमेंट टीजर को शेयर करते हुए बताया कि यह फिल्म रियल घटना पर आधारित है। उन्होंने लिखा, ‘दिनेश विजान की प्रस्तुति ‘सेक्टर 36’, एक क्राइम थ्रिलर है, जो सच्ची घटना से इंस्पायर है। इसमें आपके विश्वसनीय और अतुलनीय दीपक डोबरियाल भी हैं। दिनेश विजान इसके प्रोड्यूसर और आदित्य निंबालकर इसके डायरेक्ट हैं। फिल्म की शूटिंग आज से शुरू हो रही है। वहीं दीपक डोबरियाल और मैडॉक फिल्म ने भी कुछ इसी तरह के कैप्शन अनाउंसमेंट टीजर के साथ शामिल किया है।

ऐसा है ‘सेक्टर 36’ का टीजर

बता दें कि इस फिल्म का टीजर बहुत ही डार्क और इंटेंस नजर आ रहा है। इसकी शुरूआत मे दिखाया गया है कि एक दीवार पर कई सारे मिसिंग और लापता के पोस्टर लगे हुए हैं। इनमें किसी के चेहरे नहीं दिखे हैं, लेकिन स्केच देखने से पता चलता है कि लापता लोगों में लड़के और लड़किया दोनों हैं।

वहीं इन पोस्टर्स के बाद फिल्म की कास्ट, डायरेक्टर और मेकर्स के नाम आते हैं। लेकिन इन सबसे ज्यादा ध्यान इन पोस्टर पर चलने वाले कॉकरोच और जूतों की छाप ने खींचा। टीजर के बैकग्राउंड इससे जुड़ी कहानी बताई जा रही है। नैरेटर कहता है, ‘एक बार एक साहसी कॉकरोच को एक क्रूर जूते पर बहुत गुस्सा आया. और वो कसरत करके गया उस जूते से लड़ने।’

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

ये भी पढ़े : दिशा पटानी बर्थडे: एक्ट्रेस नहीं पायलट बनना चाहती थीं दिशा पटानी

ये भी पढ़े : स्क्विड गेम सीजन 2 का टीजर रिलीज, साउथ कोरियन वेब सीरीज में इस बार होंगे पहले से खतरनाक गेम

ये भी पढ़े :  ‘रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट’ का ट्रेलर टाइम्स स्क्वायर पर हुआ लॉन्च, कान्स प्रीमियर के बाद दर्ज हुई एक और उपलब्धि

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube