इंडिया न्यूज़, Tollywood News (Mumbai):
साउथ फिल्मों का बोलबाला पिछले कई महीनों से फिल्मी दुनिया में चल रहा है। इस कड़ी में अब साउथ मशहूर एक्टर किच्चा सुदीप की फिल्म ‘विक्रांत रोणा’  का नाम शामिल हो गया है। आपको बता दे कि रिलीज के पहले दिन ‘विक्रांत रोणा’ ने बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई करते हुए यह बता दिया है ये फिल्म इनकम के मामले में नए कीर्तिमान हासिल करेगी। इस बीच कन्नड़ फिल्म विक्रांत रोणा का तीसरे दिन के कलेक्शन के आंकड़े भी सामने आ गए हैं।

विक्रांत रोणा 2500 स्क्रीन पर हुई थी रिलीज़

किच्चा सुदीप स्टारर विक्रांत रोणा महज 2500 स्क्रीन पर रिलीज की गई है। इसके बावजूद कमाई के मामले में विक्रांत रोणा ने अपना दमखम दिखाया है। कि पैन इंडिया इस फिल्म ने रिलीज के तीन दिन में बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है। गौर किया विक्रांत रोणा के तीसरे दिन कलेक्शन के तरफ तो किच्चा सुदीप की इस सस्पेंस थ्रिलर फिल्म ने 22-27 करोड़ के आस-पास कमाई की है।
जोकि सभी भाषा का कलेक्शन है। वहीं विक्रांत रोणा के तीसरे दिन के हिंदी कलेक्शन की बात की जाए तो वह करीब 8 करोड़ रहा है। ऐसे में विक्रांत रोणा का टोटल कलेक्शन 80-85 करोड़ हो गया है, जबकि हिंदी में किच्चा सुदीप की इस फिल्म की कुल इनकम लगभग 28 करोड़ के नजदीक है। मालूम हो कि विक्रांत रोणा ने ओपनिंग डे पर 35 करोड़ और दूसरे दिन 25 करोड़ की इनकम की है।

100 करोड़ के क्लब में शामिल हो सकती है विक्रांत रोणा

विक्रांत रोणा ने अपनी रिलीज के साथ ही बॉलीवुड की कई फिल्मों को कमाई के मामले में पछाड़ दिया है। वहीं 4 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे रणबीर कपूर की शमशेरा विक्रांत रोणा के आगे फेल हो गई है। दूसरी ओर तीन दिन के कलेक्शन को मद्देनजर रखते हुए विक्रांत रोणा बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन की जुग जुग जियो से भी आगे निकल गई है। ऐसे में अब ये देखना दिलचस्प रहेगा कि क्या विक्रांत रोणा पहले वीकेंड पर 100 करोड़ का जादुई आंकड़ा छू पाती है या नहीं।