Viral Hindi Jokes
Here in this post you will read the latest Haryanvi jokes of tau. Here are funny chutkle in Hindi. You can share these jokes and chutkule with your friends.
लड़की बॉस के केबिन में जाती है ,
लड़की – सर ये कुछ पेपर साइन करने हैं ,
बॉस बिना देखे साइन करने लगता है ,
लड़की -सर , एक बार देख तो लो ,
बॉस (नजरें ऊपर करके)- अच्छी लग रही हो
“Men will be Men”
औरतों को खुश करना बडा मुश्किल है
.
.
.
आदमियों का क्या है ..
औरत देखते ही खुश हो जाते है।
पिंकी – डॉक्टर साहब मुझे अजीब सी बीमारी लग गयी है
डॉक्टर – कौन सी
पिंकी – जब मैं किसी से बात करती हूँ तो वो मुझे दिखाई नहीं देता
डॉक्टर – ओह्ह ऐसा कब कब होता है
पिंकी – जब किसी से फोन पे बात करती हूँ तब
डॉक्टर अब तक बेहोश है
Haryanvi Funny Jokes and Chutkule in Hindi ताऊ, तेरे बाल छोटे करणे हैं के?
Hindi viral jokes
लड़की – मेरे होंठ कितने खराब हैं
डॉक्टर – प्लास्टिक सर्जरी करा लो
लड़की – कितने पैसे लगेंगे
डॉक्टर – छह लाख रुपये
लड़की – अगर प्लास्टिक मैं खुद ला दूँ तो
डॉक्टर – फेवीकॉल भी लेती आना फ्री में चिपका दूँगा
डॉक्टर – आपको क्या बिमारी है ?
मरीज़ – पहले आप वादा करो की हंसोगे नहीं ।
डॉक्टर – OK…Promise…
मरीज़ ने अपनी टांगे दिखाई जो माचिस की तीली जितनी पतली थी।
डॉक्टर को यह देख के हंसी आ गयी ।
मरीज़ – आपने ना हंसने का वादा किया था ।
डॉक्टर – अच्छा Sorry…
अब तकलीफ बताओ ।
मरीज़ – डॉक्टर साहब, यह सूज गयी है ।
डॉक्टर – हाहाहाहा… भाग साले…
तू आया ही हंसाने के लिए है…
Trending jokes
एक लड़की डॉक्टर के पास गयी
लड़की – मैं हमेशा सोती ही रहती हूँ
बहुत ज्यादा नींद आती है
डॉक्टर – मोबाइल कौन सा है आपके पास
लड़की – Nokia 1100 है
डॉक्टर – ओह्ह समझ गया..
मैं एक स्मार्ट फ़ोन लिखे देता हूँ
उसमें जिओ का सिम डालकर
यूट्यूब, फेसबुक और व्हाट्सप्प
इनस्टॉल कर लेना
एकदम आराम हो जायेगा
2022 jokes
पति-पत्नि में झगड़ा हो रहा था।
पत्नि: मैं पूरा घर संभालती हूँ.. किचन संभालती हूँ..
बच्चों को संभालती हूँ.. तुम क्या करते हो ?
पति: मैं खुद को संभालता हूँ…. तुम्हारी नशीली आँखें देखकर..
बीवी: आप भी ना ….चलो बताओ आज क्या बनाऊँ आपकी पसंद का।
पति : तुमने मुझमें ऐसा क्या देखा कि
तुम शादी के लिये तैयार हो गयी थी ।
पत्नी : जी, मैंने मेरी बालकनी से आपको एक – दो बार
कपड़े धोते और बर्तन माँजते देखा था ।
2022 jokes Hindi
वर्मा जी वकील से : मुझे अपनी पत्नी से तलाक चाहिए
वो पिछले 6 महीने से मुझसे बात नहीं कर रही
वकील : एक बार अच्छी तरह से सोच लो
ऐसी पत्नी बार बार नहीं मिलती
Mjedar chutkule
पति जैसे ही घर पहुँचा,
पत्नी ने लातों-घूँसों से पीटना शुरू कर दिया…
बुरी तरह से पिटने के बाद
पति ने जब पिटाई का कारण पूछा तो पत़्नी बोली –
“पड़ोस वाले शर्माजी का अपनी पड़ोसन के साथ चक्कर चल रहा है।”
पति – तो उसमें मुझे क्यों पिटा तुमने ?
पत़्नी – ताकि खौफ़ कायम रहे….
पति ने दुसरे कमरे से मैसेज किया
पिंटू सो गया तो में आयु किया
रिप्लाई आया-पापा मम्मी तो सो चुकी है
मैं गेम खेल रहा हूँ मोबाइल पर!
Majedar jokes
पहला दोस्त :- बीवी से झगड़ा ख़त्म हुआ क्या ?
दूसरा दोस्त :-हाँ ….घुटनों के बल चल के आयी थी मेरे पास ।
पहला :-अच्छा …क्या बोली ?
दूसरा :- बोली ….पलँग के नीचे से निकल आओ,अब नहीं मारूँगी …
मजेदार चुटकुले
डॉक्टर : आपकी पत्नी बस दो – तीन दिन की मेहमान है , I am sorry
पति : इसमें सॉरी की क्या बात है डॉक्टर साहिब ये 2-3 दिन भी जैसे तैसे कट ही जायेंगे
बीवी : अजी सुणो हो के आदमी की डेथ होए पाछे स्वर्ग में उन्हें अप्सरा मिले सै… फेर लुगाईयां ने स्वर्ग में के मिले है?
पति : बांदर मिले है बांदर!!
बीवी (ठंडी सांस लेती हुई) : यो तो घणी गलत बात है… आडे़ भी बांदर उडे़ भी बांदर।
Jokes in Hindi
पत्रकार:- कौन हो भाई?
जाट:- जाट हूँ।
पत्रकार: कितनी जमीन है आपके पास ?
जाट: 122 एकड़।
पत्रकार: गाड़ी कौन सी है आपके पास?
जाट: पजेरो।
पत्रकार: तो और क्या चाहिए?
जाट: आरक्षण।
पत्रकार: क्यूँ भाई?
जाट: मन्ने ना पता भैंस की पूँछ। जादा सवाल कोनी, आरक्षण चाहिए तो चाहिए बस।
Viral funny jokes in Hindi
हरियाणा में दादा और पोते का प्यार…
दादा :- छोरे लुकज्या तावला सा तेरी मास्टरनी आण लागरी सै…
पोता :- दादा तू भी लुकज्या मने तेरे मरण पे 1 हफ्ते की छुट्टी ले राखी सै!
Funny Hindi jokes
ताई की गवाही
एक बार एक मुक्कदमे में ताई गवाह बणा दी गई। ताई जा कर खड़ी होई, दोनो वकील भी ताई के गाँव के ही थे!
पहला वकील:- ताई, तू मन्ने जाने है?
ताई:- हाँ भाई तू रामफूल का है ना… तेरा बापु घणा सूधा आदमी था पर तू निक्कमा एक नम्बर का झूठा… एर झूठ, बोल बोल कर के तूं लोग ने ठगै है। झूठे गवाह बना कर के तू केस जीते से। तेरे से तो सारे लोग परेशान है, तेरी लुगाई भी परेशान हो कर के तन्ने छोड़ गै भाज गी।
वकील बेचारा चुप हो कर के उसने सोचा… तेरी तो बेज्जती हो गई अब दुसरे की और करा।
उस वकील ने थोडी देर में दूसरे वकील की तरफ इशारा कर के पूछा:- ताई, तू इसने जाणे से के?
ताई बोली:- हाँ यो फुलीयो काणे का छोरा से इसके बापु ने निरे रपिये खर्च करके इने पढाया पर इसने ‘आंक’ न सीखा सारी उमर छोरिया कै पीछै हांडे गया. इसका चक्कर तेरी बहू से भी था!
( कोर्ट में जनता हांसन लाग गी )
जज बोला, ‘आर्डर आर्डर’ और दोनो वकील बुलाये।
जज बोला :- अगर तुम दोनो वकीलों में से किसी ने भी इस ताई से यो पूछा के ‘इस जज न जाणे से’ तो मैं थारे गोली मरवा दूँगा।
Santa banta joke
एक सच्चा हरियाणवी जिम नहीं जाता।
सिर्फ “जीमने” जाता है
और
हरियाणवी का ब्लड ग्रुप होता है
“घी पॉजिटिव”
हरियाणवी लोग बीमारी ठीक होने का श्रेय डाक्टर को नहीं
रुपयों को देते है
“भाई तीन हजार रुपया लाग्या, तब जाके ठीक होया।”
दिल्ली से एक आदमी ने हरियाणा में एक प्लॉट ले रखा था। दो साल बाद अपना खाली प्लॉट देखने गया। उस स्थान पर एक कोठी बनी हुई थी। वहां एक ताऊ कुर्सी पर बैठा था।
आदमी: यहाँ तो मेरा प्लॉट था?
ताऊ: हाँ तो…? कोठी के नीचे आ गया होगा… लिकाड़ ले भई।
Connect With Us : Twitter Facebook