Viral Video Of Daisy Shah Spotted At Airport डेजी शाह एक भारतीय फिल्म मॉडल-अभिनेत्री हैं। डेजी अभिनेत्री होने के साथ-साथ एक बहुत अच्छी डांसर भी हैं। उन्होंने हिंदी सिनेमा में फिल्म जय हो से कदम रखा था। डेजी को डांस का बहुत शौक है, वह एक ग्रुप में बतौर बैक डांसर के रूप में काम करती थी।

एक दिन बॉलीवुड के मशहूर कोरियोग्राफर गणेश आचर्या की नजर उनपर पड़ी और उन्होंने उन्हें अपने डांसिंग ग्रुप में शामिल होने की सलाह दी। उसके बाद डेजी गणेश के डांसिंग ग्रुप में दो साल तक रहीं, उसके बाद वह उन्हें असिस्ट करने लगी। वह इसके अलावा अपने मॉडलिंग करियर में भी सक्रीय थीं।

इसी दौरान उन्हें फिल्म बॉडीगार्ड में करीना कपूर की सहेली का रोल आॅफर हुआ जिसे उन्होंनें ठुकरा दिया। और साउथ की फिल्मो में चली गयीं। इसके बाद साल 2014 में वह सलमान खान स्टारर फिल्म जय हो में नजर आयीं। इस फिल्म में उन्होंने एक गुजराती लड़की का किरदार निभाया था।
डेजी शाह परिवार के साथ दीवाली मनाने के लिए जयपुर के लिए उड़ान भरने के लिए हवाई अड्डे पर नजर आईं। यहां देखें पूरा वीडियो :

Read Also : Sidharth Malhotra Leaving For Delhi To celebrate Diwali with his family

Connect With Us : Twitter Facebook