इंडिया न्यूज, मुंबई:

Viral Video Of Manushi Chhillar Spotted At Gym Bandra मानुषी छिल्लर एक भारतीय मॉडल व सौन्दर्य प्रतियोगिता की विजेता हैं जिन्हें विश्व सुन्दरी के ताज से नवाजा गया हैं। इससे पहले उन्हें फेमिना मिस इंडिया सम्मान से भी नवाजा गया था। इस प्रतियोगिता में उन्होंने दिल्ली सहित देश के अन्य राज्यों की 30 प्रतियोगियों के बीच हरियाणा का प्रतिनिधित्व किया।
विश्व सुन्दरी प्रतियोगिता के दौरान मानुषी ने शीर्ष मॉडल, पीपुल्स चॉइस, और मल्टीमीडिया प्रतियोगिताओं में सेमीफाइनल में जगह बनाईं। इसके साथ ही उन्हें ‘ब्यूटी बिद ए परपज’ प्रतियोगिता की सहविजेता भी घोषित किया गया।

इस प्रतियोगिता में उन्होंने ‘शक्ति’ नाम से अपनी परियोजना के अंतर्गत “मासिक धर्म और स्वच्छता” विषय पर जागरुकता के लिए काम करते हुए 20 गांवों का भ्रमण करते हुए तकरीबन 5,000 महिलाओं तक अपनी बात पहुंचाई। मानुषी को विश्व सुन्दरी का ताज प्यूरिटो रिको की नागरिक और पूर्व विश्व सुंदरी स्टेफनी डेल द्वारा पहनाया गया।
मानुषी छिल्लर को हाल ही में बांद्रा में जिम के बाहर स्पोर्ट किया गया। यहां देखें पूरा वीडियो :

 

Read Also : Viral Video Of Sunny Leone Spotted Outside The Gym

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah की दयाबेन का पुराना फोटो वायरल

Photo Shoot Of Jhanvi Kapoor स्टनिंग और ग्लैमरस लुक में छाई जाह्नवी

Connect With Us : Twitter Facebook