Viral Video Of Sanya Malhotra Spotted Outside Clinic In Andheri सान्या मल्होत्रा एक भारतीय फिल्म अभिनेत्री हैं। सान्या मल्होत्रा ने अपने करियर की शुरूआत बतौर मॉडलिंग की, उन्होंने अपने मॉडलिंग करियर में कई विज्ञापनों में भी काम किया है।

उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत 2016 में नितेश तिवारी की बहुचर्चित बायोग्राफिकल स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म दंगल से की थी। जिसमें उन्होंने पहलवान बबीता कुमारी का किरदार निभाया था। उन्होंने कॉमेडी-ड्रामा फिल्म बधाई हो (2018) और रोमांस फोटोग्राफ (2019) में अभिनय किया। फिल्म शकुंतला देवी में सान्या, शकुंतला देवी की बेटी अनुपमा बनर्जी के रोल निभाया है।
सान्या मल्होत्रा को अंधेरी में एक क्लीनिक के बाहर स्पोर्ट किया गया। यहां देखें पूरा वीडियो:

Also Read : Aryan Drug Case जूही चावला ने भरा आर्यन खान की बेल का बान्ड

Also Read : Facebook Changed Company Name to Meta: फेसबुक का नया नाम अब होगा ‘मेटा’

Connect With Us : Twitter Facebook