इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
Sara Ali Khan and Dhvani Bhanusali
Sara Ali Khan और ध्वनि भानुशाली एक मशहूर भारतीय बॉलीवुड अभिनेत्री हैं। ध्वनि भानुशाली सबसे पहले प्रसिद्धि इनके carpool mashup गाने “Shape Of You और गुलाबी आंखे” से मिली, जो इन्होने सोशल मीडिया पे पोस्ट किया और कुछ घंटों में ही लाखों व्यूज पाए और इस गाने के बाद से ही लोग इनके फैन हो गए। वहीं सारा ने वर्ष 2018 में फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। सारा बॉलीवुड के छोटे नवाब सैफ अली खान- और अस्सी के दशक की एक्ट्रेस अमृता सिंह की बेटी, और शर्मिला टैगोर की नातिन हैं। सारा ने 2018 में आयी फिल्म केदारनाथ से फिल्मी दुनिया में डेब्यू किया था। (Sara Ali Khan and Dhvani Bhanusali)
इस फिल्म में सारा के अपोजिट सुशांत सिंह राजपूत नजर आये थे, सारा को इस फिल्म के लिए, बेस्ट फिमेल डेब्यू, फिल्मफेयर अवार्ड से नवाजा गया है। इसके बाद सारा रणवीर सिंह के साथ फिल्म सिंबा में अभिनय किया था। वही हल ही में Sara Ali Khan और Dhvani Bhanusali को GYM के बाहर स्पॉट किया गया है । यहां देखिए उनका पूरा वीडियो
Viral Video Of Sara Ali Khan and Dhvani Bhanusali
Also Read : Rajkummar Rao Patralekha Wedding अपनी दुल्हन को स्पेशल गिफ्ट देंगे राजकुमार राव
Connect With Us : Twitter Facebook