Sara Ali Khan Spotted Post Workout In Santacruz

इंडिया न्यूज़, मुंबई
सारा अली खान एक भारतीय बॉलीवुड अभिनेत्री हैं। सारा ने वर्ष 2018 में फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। सारा बॉलीवुड के छोटे नवाब सैफ अली खान- और अस्सी के दशक की एक्ट्रेस अमृता सिंह की बेटी, और शर्मिला टैगोर की नातिन हैं।
सारा ने 2018 में आयी फिल्‍म केदारनाथ से फिल्‍मी दुनिया में डेब्‍यू किया था। इस फिल्म में सारा के अपोजिट सुशांत सिंह राजपूत नजर आये थे, सारा को इस फिल्म के लिए, बेस्ट फिमेल डेब्यू, फिल्मफेयर अवार्ड से नवाज़ा गया है।

इसके बाद सारा रणवीर सिंह के साथ फिल्‍म सिंबा में अभिनय किया था। सारा अली खान को हाल ही में सांताक्रूज़ में स्पॉट किया गया। अभिनेत्री ब्लैक और लाइट वाइन कलर के ऑउटफिट में नज़र आयी। जिसमे वह बेहद खूबसूरत लग रही थी। इसके साथ उन्होंने डार्क पिंक कलर का बेग ले रखा था। यंहा देखें सम्बंधित वीडियो

 

Read Also : Kunal Kapoor and Naina Bachchan Welcome First Child, इंस्टाग्राम से सभी को बताई खुशखबरी

Connect With Us : Twitter Facebook