India News (इंडिया न्यूज़), Viral Video: आज कल लोगों को सोशल मीडिया पर वायरल कंटेंट बनाने की आदत सी लग गई है। लोग वायरल होने के लिए कुछ भी कर लेते है। कई बात तो इस चक्कर में उनके जान पर बन आती है। अब फिर कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है। आपने सांपों से रील बनाने के वीडियो तो कई बार देखे होंगे, लेकिन तेलंगाना में एक ऐसा मामला सामने आया है। जिसने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है। व्यूज के लिए लोग अपनी जान तक दे रहे हैं। तेलंगाना के एक शख्स का ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है। उसने खतरनाक स्टंट करते हुए कोबरा को मुंह में डाल लिया।
वीडियो बनाने के दौरान सांप ने डंसा
एक रिपोर्ट के मुताबिक वीडियो बनाने के दौरान सांप ने उसे डस लिया, जिसके बाद उसकी मौत हो गई। ये तेलंगाना के कामारेड्डी जिले की घटना बताई जा रही है। तेलुगु स्क्राइब के अनुसार इस शख्स की पहचान 20 साल के शिवराज के रूप में हुई है। वीडियो में वह सड़क के बीचों-बीच खड़ा होकर सांप को मुंह में डालता नजर आ रहा है। इसके बाद वह हाथ जोड़कर कैमरे की तरफ देखता है। वह कुछ पल के लिए अपने बालों में हाथ भी फेरता है। जबकि कोबरा उसके मुंह में फंसा हुआ है। वीडियो को देखने को दौरान आप देख रहे होंगे कि वह सांप का सिर मुंह में रखते हुए अंगूठे का इशारा करता है।
युवक सांपों को पकड़कर और मारकर करता है गुजारा
तेलुगु स्क्राइब के मुताबिक युवक और उसके पिता सांपों को पकड़कर और मारकर अपना गुजारा करते थे। उसने यह सांप भी पकड़ा था और उसके पिता ने उसे इसका वीडियो बनाकर व्हाट्सएप ग्रुप पर पोस्ट करने को कहा था। वीडियो बनाते समय सांप ने उसे डस लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर गुस्सा जाहिर किया। कई लोग जानना चाहते थे कि शख्स ने कोबरा को मुंह में क्यों डाला। एक यूजर ने लिखा, ‘यह बहुत डरावना है, लेकिन उसने ऐसा क्यों किया?’ वहीं, दूसरे ने कहा कि उसकी आत्मा को शांति मिले, काश उसने ऐसा न किया होता, लेकिन रील के लिए ऐसी हरकतें हमेशा खतरनाक साबित होती हैं।
‘DDLJ’ स्टाइल में गर्लफ्रेंड को लेकर भाग रहा था लड़का, स्टेशन पर हुआ कुछ ऐसा वीडियो देखकर सब हैरान