इंडिया न्यूज, नई दिल्ली | Virat Kohli : भारतीय रन मशीन विराट कोहली किसी पहचान के मोहताज नहीं है। बेशक इस समय कोहली की फॉर्म अच्छी नहीं है लेकिन वो किसी से कम नहीं है। विराट कोहली के नाम ऐसे रिकॉर्ड्स हैं जहां तक पहुंचना किसी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं है। कोहली की खराब फॉर्म के चलते उन्हें टीम से बाहर निकालने की मांग उठ रही है। सोशल मीडिया से लेकर कई क्रिकेटर्स का कहना है कि कोहली का करियर अब खत्म हो गया है।
कोहली ने अपने करियर में भारतीय टीम को कई बड़े मैच अकेले अपने दम पर जिताए हैं। अब सवाल है कि क्या कोहली का करियर सच में खत्म हो गया ? क्या कोहली को टीम से बाहर कर देना चाहिए ?
अगर आंकड़ों की बात करें तो कोहली आज भी किंग हैं। वहीं वह भारत के सबस ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। यहां तक कि पंत और रोहित शर्मा भी रन बनाने के मामले में कोहली से पीछे हैं।
2020 के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं Virat Kohli
भारतीय टीम के लिए विराट कोहली ने 2020 के बाद से अब तक सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। कोहली तीनों फॉर्मेट में अव्वल बल्लेबाज हैं। वनडे में कोहली के नाम 702, टेस्ट में 767 और टी-20 में उनके बल्ले से 663 रन निकले हैं। कुल मिलाकर कोहली ने तीनों फॉर्मेट में 2237 रन बनाए हैं।
कोहली के बाद दूसरे नंबर पर ऋषभ पंत हैं। जिनके नाम 2213 रन हैं। रोहित शर्मा के नाम 2039 रन हैं। कोहली ने 60 मैच की 71 पारियों में ये रन बनाए। रोहित शर्मा ने 2039 रन 47 मैच की 58 पारियों में बनाए। पंत को 2213 बनाने के लिए 54 मैच की 64 पारियां लगी हैं।
टॉप 10 खिलाड़ियों में 3 भारतीय
2020 के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाजों में तीन भारतीय मौजूद हैं। इस लिस्ट में टॉप पर बाबर आजम हैं। बाबर आजम के नाम 3508 रन हैं। कोहली इस लिस्ट में 7वें नंबर पर हैं। ऋषभ पंत 9वें स्थान और रोहित शर्मा 10वें स्थान पर है। विराट ने यह रन 34.95 की औसत से बनाए हैं। पंत की एवरेज 39.05 और रोहित शर्मा का औसत 39.21 का है।
कोहली ने 3 साल से नहीं लगाया शतक
विराट कोहली ने 2020 से सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उसके बाद भी उन्हें टीम से बाहर करने की मांग क्यों उठ रही है ? इसका जवाब है कि कोहली पिछले 3 साल से एक भी शतक नहीं लगा पाए हैं। कोहली ने अपने खेल के तरीके को काफी बदला है और उसमें सुधार किया है। इस समय कोहली दुनिया में शतक लगाने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं। उनसे आगे सचिन तेंदुलकर 100 शतक और रिकी पोंटिंग 71 शतक के साथ हैं।
कोहली ने 2008 से 2021 के बीच 70 शतक लगाए हैं। ऐसे में इतना शानदार प्रदर्शन करने के बाद भी कोहली को टीम से बाहर करने की मांग उठ रही है। कोहली ने फैंस को खुशी मनाने के कई मौके दिए। ऐसे में कोहली के खिलाफ जाना सही नहीं होगा। कोहली के मैदान पर होने से विपक्षी टीम पर जो प्रेशर होता है वो सबको पता है। एक मैच विनर को कुछ और समय देना तो जरूरी है।
ये भी पढ़ें : आईसीसी वनडे रैंकिंग्स में नंबर. 1 गेंदबाज बने जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट और शाहीन अफरीदी को छोड़ा पीछे
ये भी पढ़ें : आईसीसी वनडे टीम रैंकिंग्स में भारत ने पाकिस्तान को छोड़ा पीछे, इंग्लैंड पर जीत के बाद तीसरे स्थान पर पहुंचा
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube