इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली: देश में पहले वर्चुअल स्कूल की शुरुआत हो चुकी है। इसकी शुरुआत राजधानी दिल्ली से शुरु हुई है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज हम दिल्ली बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन के तहत भारत का पहला वर्चुअल स्कूल ‘दिल्ली मॉडल वर्चुअल स्कूल’ की शुरूआत करने जा रहे हैं। बुधवार यानी आज से कक्षा 9 के नामांकन के लिए आवेदन शुरु हो रहे हैं।
इस वर्चुअल स्कूल में देशभर से छात्र छात्रा आवदेन कर सकते हैं। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली मॉडल वर्चुअल स्कूल में लाइव क्लासेस को अटेंड कर सकते हैं। साथ ही रिकॉर्ड किए गए क्लास को भी छात्र देख सकते हैं। फिलहाल अभी यह स्कूल कक्षा 9वीं के लिए शुरू किया जा रहा है। हम छात्रों को JEE और NEET जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में भी मदद करेंगे
मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में ऐसे कई सारे बच्चे और बच्चियां है जो आर्थिक और अन्य परिस्थितियों के चलते स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। उन बच्चों के लिए यह दिल्ली मॉडल वर्चुअल स्कूल वरदान साबित होगा और शिक्षा के अभाव को दूर करेगा। ऐसे अब यह बच्चे हर बैठे ही अपनी शिक्षा को पूरी कर सकते हैं।
हमारा मनाना है कि छात्रों को स्कूल में ही आकर शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए लेकिन जिन बच्चों के स्कूल की सुविधा लाखों कोसों दूर है, उनको भी अन्य बच्चों की तरह शिक्षा की सुविधा मिले तो यह वर्चुअल स्कूल उन बच्चों को शिक्षा मुहैया कराएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज से शैक्षिण सत्र- 2022-23 के 9वीं कक्षा के लिए आवेदन शुरू हो रहे हैं। इस स्कूल के लिए यह जरूरी नहीं कि छात्र दिल्ली का हो, वह देश के किसी भी कोने में रहने वाला हो। वह यहां आवदेन कर सकता है।
केजरीवाल ने कहा कि WWW.DMVS.AC.IN की वेबसाइड पर जाकर छात्र आवेदन कर सकते हैं। 13 साल से लेकर 18 साल का कोई भी बच्चा दिल्ली मॉडल वर्चुअल स्कूल में 9 कक्षा के लिए आवदेन कर सकता है। हालांकि उसके लिए 8 वीं मार्कशीट होना जरूरी है। वह देश के किसी भी स्कूल की हो। यह वर्चुअल स्कूल दिल्ली बोर्ड ऑफ स्कूल से संबद्ध होगा। इसके अलावा यहां पर पढ़ने वाले छात्रों को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारियों में भी मदद की जाएगी। विशेषज्ञों छात्रों को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कराने में सहायता प्रदान करेंगे।
हर विषय के अलग अलग टीचर्स होगें और वह छात्रों को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में अपना अनुभव साझा करेंगे यहां पर छात्रों को स्किल्ड तैयारियां पर भी कराई जाएंगी,ताकि जो छात्र दूसरी फील्ड में अपना कैरियर बनाना चाहते हो, वह वहां जा सकें। केजरीवाल ने कहा कि आवदेन लेने वाले हर छात्र को एक लॉगिन आईडी दी जाएगी,जिसके जरिए वह लाइव और प्री-रिकॉर्ड क्लास, डिजिटल लाइब्रेरी को 24 घंटों में किसी भी समय में देख सकेंते हैं। इस स्कूल को गूगल और स्कूल नेट इंडिया ने बनाया है। टीचर्स को छात्रों को पढ़ाने के लिए विशेष तौर पर तैयार किया गया है।
ये भी पढ़ें : पेट्रोल डीजल के ताजा भाव जारी, आज आपके शहर में मिलेगा इस भाव पर तेल
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Weather: हिमाचल में घूमने का मन बना रहे सैलानियों के लिए…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली की सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट की आईपी इस्टेट थाना की पुलिस…
India News (इंडिया न्यूज), New Year 2025: नए साल का इंतजार अब बहुत जल्द ही…
India News (इंडिया न्यूज), Manmohan Singh Died: पूर्व PM मनमोहन सिंह के निधन पर राजस्थान के…
India News (इंडिया न्यूज),Bihar Leaders On Manmohan Singh: पूर्व PM डॉ. मनमोहन सिंह का 92…
India News (इंडिया न्यूज)UP News: UP के CM योगी आदित्यनाथ ने भारत के पूर्व PM…