इंडिया न्यूज, मुंबई:
Lata Mangeshkar’s: बॉलीवुड की मशहूर सिंगर लता मंगेशकर के 92वें जन्मदिन पर उनके फैन्स के लिए डॉयरेक्टर Vishal Bhardwaj और Gulzar कुछ खास करने जा रहे हैं। दरअसल, लता के जन्मदिन पर Vishal Bhardwaj और Gulzar, लता के जन्मदिन पर उनके ऐसे गाने रिलीज रिलीज किए जाएंगे तो खो गए थे। यह लता के वैसे गाने हैं जिसे विशाल ने म्यूजिक दिया था और गुलजार ने लिखा था, लेकिन इसे आज तक रिलीज नहीं किया गया।
इस गाने का टाइटल था ‘ठीक नहीं लगता।’ इस फिल्म में बतौर लीड ऐक्ट्रेस ऐश्वर्या राय नजर आने वाली थी। लेकिन आखिरकार फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई और इस फिल्म के गाने आज तक रिलीज नहीं हुए। विशाल बताते हैं कि उसी साल मैं और गुलजार साहब फिल्म ‘माचिस’ के ऊपर काम कर रहे थे। विशाल कहते हैं उस वक्त मैंने अपने करियर की शुरूआत की थी।
Vishal Bhardwaj ने बताया कि मैं 10-12 साल से गाने को ढूंढ़ रहा था, लेकिन नहीं मिला फिर दो-तीन साल पहले एक स्टूडियो ने एक टेप को लेकर फोन किया। जिसके बाद पता चला कि वह गाने उनके पास है। 90 के दशक में जब विशाल इंडस्ट्री में नए थे। तब उन्होंने एक म्यूजिक डायरेक्टर के रूप में शुरूआत की। उस वक्त विशाल, लता मंगेशकर और गुलजार जैसे दिग्गजों के साथ काम कर रहे थे। विशाल बताते हैं कि ‘माचिस’ मेरी दूसरी फिल्म थी जो मैं गुलजार साहब के साथ कर रहा था। माचिस रिलीज हुई और उसके बाद मैं काफी ज्यादा बिजी हो गया।’
गाने के पीछे की कहानी शेयर करते हुए Vishal Bhardwaj कहते हैं,’मैं हमेशा सोचता था कि वह गाना बहुत अच्छा है। उस जमाने में कैसेट हुआ करते थे तो कहां रिलीज करते हैं? बात होती रही की फिल्म बनेगी और इससे पहले कि मैं यह जानता 8-10 साल बीत चुके थे। फिर वो गाना कहीं खो गया। फिर करीब 10-12 साल पहले मैंने उस गाने की तलाश शुरू की। गाने को लेकर विशाल कहते हैं, ‘हम इस गाने को लता जी के जन्मदिन पर रिलीज करेंगे। बाद में मैं इसका फिल्म में भी इस्तेमाल करूंगा।’
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Weather Update: दिल्ली में कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है।…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: भजनलाल सरकार ने कई बड़े फैसले लिये हैं। आपको बता…
India News (इंडिया न्यूज),Bharatpur News: डीग जिले के कामां थाना क्षेत्र में नाबालिग से हैवानियत…
India News (इंडिया न्यूज),Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक तरफ…
India News (इंडिया न्यूज),Celebrate New Year In Patna: नए साल 2025 का आगाज होने वाला…
India News (इंडिया न्यूज),Indore News: पूरी दुनिया अब डिजिटलाइजेशन पर निर्भर हो चुकी है। आपको…