सोशल मीडिया स्टार विशाल मिश्रा अपने आने वाले भोजपुरी डेब्यू फिल्म को लेकर बहुत ज्यादा उत्साहित है ,India News Entertainment से खास बात करते हुए उन्होंने कहा की पहली फिल्म वो भी खेसारी लाल यादव के साथ कर रहा हूँ मुझे इस बात की बहुत खुसी है जिसे लेकर मैं इतना ज्यादा खुश हूँ की फुले समां नहीं रहा हूँ ,विशाल ने आगे बताया की मुझे मेरे बड़े भईया ने आगे बढ़ने में बहुत मदद की जब ,देश में टिक टोक को बैन कर दिया गया तो मै बहुत निराश हो गया था तब मेरे बड़े भईया ने समझाया और मुझे ऐसे ही काम करते रहने के लिए बोला। मैंने हमेशा से गाँव के लोगों सेब प्यार पाया है मुझे पुरे देश से भोजपुरिया लोगो से प्यार मिला है