इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Telecom Sector के लिए राहत पैकेज की घोषणा होते ही दो दिन से Telecom Sector के स्टॉक्स में तेजी दिखाई दे रही है। संकट से जूझ रही इस इंडस्ट्री के लिए राहत पैकेज के लिए बैठक आज प्रस्तावित है। इससे पहले आज आठ सितंबर को Bharti Airtel के शेयर इंट्रा-डे में दो फीसद उछाल के साथ रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए। इसके शेयर 684 रुपये के भाव पर हैं। गहरे वित्तीय संकट से जूझ रही Vodafone Idea के शेयरों में भी आज तेजी दिख रही है और यह 7.5 फीसदी की उछाल के साथ 8.90 रुपये के भाव पर पहुंच गया।
इस सप्ताह Airtel 3.15 फीसदी मजबूत हो चुका है जबकि Vodafone Idea के शेयरों में 22.5 फीसदी तक की तेजी आ चुकी है। बैठक में Department of Telecommunications के प्रस्ताव पर विचार किया है। Department of Telecommunications ने टेलीकॉम इंडस्ट्री के लिए राहत पैकेज देने का प्रस्ताव रखा है। इस राहत पैकेज के एलान को लेकर पिछले दो दिनों से Telecom Sector के स्टॉक्स में तेजी दिख रही है। एनालिस्ट्स का मानना है कि राहत पैकेज के ऐलान से पूरे टेलीकॉम सेक्टर को तो फायदा पहुंचेगा ही, IDFC First Bank, Indusind Bank और SBI जैसे बैंकिंग स्टॉक्स में भी तेजी आ सकती है।
इस सप्ताह Airtel 3।15 फीसदी मजबूत हो चुका है जबकि Vodafone Idea के शेयरों में 22।5 फीसदी तक की तेजी आ चुकी है। स्वास्तिक इंवेस्टमार्ट के रिसर्च हेड संतोष मीना का कहना है कि हाई बीटा वैल्यू के चलते Vodafone Idea के शेयरों में अधिक तेजी रह सकती है लेकिन निवेशकों को सावधान रहने की जरूरत है। मीना के मुताबिक Telecom Sector तेजी से डुओपॉली (ऐसी स्थिति जिसमें दो कंपनियों का कब्जा हो) की तरफ बढ़ रहा है जिससे Sector ग्रोथ का फायदा Reliance Industries और Airtel को मिलेगा। ऐसे में निवेशक इन दोनों स्टॉक में निवेश कर मुनाफा कमा सकते हैं।
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: मधेपुरा में सोमवार की देर शाम एक दर्दनाक सड़क…
ट्रंप ने कहा, "मैं सभी सरकारी सेंसरशिप को तुरंत रोकने और अमेरिका में अभिव्यक्ति की…
इस दौरान पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा कि मेरे मित्र राष्ट्रपति ट्रंप से बहुत…
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: अलवर स्थित केंद्रीय जेल से एक हैरान कर देने…
ट्रंप ने अपने संबोधन में कहा,बाइडेन के शासन में अपराधियों को पनाह मिली। वह सीमाओं…
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: राजस्थान के कोटा जिले के चेचट इलाके में एक…