India News(इंडिया न्यूज), Video:  शनिवार शाम को मुंबई एयरपोर्ट (Mumbai airport) के रनवे पर दो फ्लाइट एक-दूसरे के बेहद करीब आ गईं। इंडिगो की एक फ्लाइट छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रनवे 27 पर उतरी, जबकि एयर इंडिया की एक फ्लाइट अभी भी उड़ान भर रही थी।

क्या है पूरा मामला

यह हादसा दो एयरबस A320neos के बीच हुआ। जानकारी के अनुसार इंडिगो की फ्लाइट 5053 देवी अहिल्याबाई होल्कर एयरपोर्ट (IDR) से उड़ान भर रही थी और रनवे 27 पर उतर रही थी, जबकि एयर इंडिया की फ्लाइट 657 तिरुवनंतपुरम इंटरनेशनल एयरपोर्ट (TRV) के लिए उड़ान भर रही थी।

रिपोर्ट में कहा गया है कि एयर इंडिया की एयरबस हवा में उड़ने में सफल रही और बिना किसी घटना के उड़ान भरने में सफल रही, लेकिन उसे शायद इस बात का अंदाजा नहीं था कि पीछे से दूसरा विमान उसके पास आ रहा है।

India vs Pakistan मुकाबले से पहले कप्तान रोहित शर्मा का बयान, पिच पर उठाए सवाल-Indianews

इंडिगो ने अपने बयान में कही यह बात

इंडिगो ने एविएशन न्यूज़ आउटलेट को दिए गए एक बयान में कहा कि “8 जून, 2024 को इंदौर से इंडिगो की फ्लाइट 6E 6053 को मुंबई एयरपोर्ट पर ATC द्वारा लैंडिंग क्लीयरेंस दिया गया। पायलट इन कमांड ने एप्रोच और लैंडिंग जारी रखी और ATC के निर्देशों का पालन किया। इंडिगो में यात्रियों की सुरक्षा हमारे लिए सर्वोपरि है और हमने प्रक्रिया के अनुसार घटना की सूचना दी है,”।

पिछले साल 17 नवंबर को इंडिगो के दो विमान खतरनाक रूप से एक-दूसरे के करीब आ गए थे। यह तब हुआ जब वे दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (IGI) हवाई अड्डे से उड़ान भर रहे थे।