Stock Market
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
भारतीय शेयर बाजार रोज अपने हाई लेवल बना रहा है। आज भी बॉम्बे स्टाक एक्सचेंज का मुख्य इंडेक्स 62200 के ऊपर कारोबार कर रहा है। लाखों लोग शेयर बाजार में निवेश कर रहे हैं, खास तौर पर कोरोना काल के बाद जिस तरह शेयर बाजार ने रफ्तार पकड़ी है, ऐसा लग रहा है कि सेंसेक्स अभी और ऊपर जाएगा। लेकिन शेयर बाजार मार्केट जोखिमों के अधीन होता है। यदि आप शेयर बाजार में निवेश करते हैं या निवेश करने जा रहे हैं तो आपको पहले अच्छे से समझना होगा। आज हम आपको बता रहे हैं 5 ऐसे टिप्स, जिन्हें अपनाकर यदि आप निवेश करेंगे तो आपको फायदा हो सकता है-
आप किसी भी शेयर में निवेश करने जा रहे हैं तो आपको पहले उसे मानीटर करना चाहिए, उसके फंडामेंटल क्या है, कंपनी का काम क्या है, कितना प्रॉफिट हो रहा है। अत: उस स्टाक की रिसर्च करना बेहद जरूरी है। आप खुद रिसर्च कर सकते हैं या किसी एक्सपर्ट की राय से इसका लाभ उठा सकते हैं। किसी भी तरह से, किसी भी स्टॉक को खरीदने, रखने या बेचने का निर्णय डेटा और इंफॉर्मेशन से लेना चाहिए।
जब आप किसी कंपनी की रिसर्च कर लेते हैं और उसमें निवेश के लिए तैयार हो जाते हैं तो आपको अपना एक टार्गेट सेट करना जरूरी होता है। कुछ निवेशकों का टार्गेट सेट नहीं होता। इसलिए वे सिर्फ मुनाफे के इंतजार में रहते हैं और जल्दी हार मान जाते हैं। अत: निवेशकों को अपने निवेश की योजना बनानी चाहिए और उन्हें लक्ष्य तय करने चाहिए।
जब बाजार अपने आल टाइम हाई पर होता है तो एक मोटी रकम निवेश करना काफी जोखिम भरा होता है, क्योंकि मार्केट में एक करेक्शन भी आती है। ऐसे में उस शेयर का प्राइस भी गिर सकता है। इसलिए थोड़ा थोड़ा निवेश करें। ऐसा करने पर यदि आपके शेयर का दाम नीचे भी आ गया तो घबराओ मत, निचले लेवल पर उसमें और निवेश करें और एवरेज बनाते रहे।
Also Read : Bitcoin की कीमत फिर से 62 हजार डॉलर के पार, 18 दिन में 29 प्रतिशत बढ़ा
निवेशक ऐसी कंपनियों के शेयरों को खरीदने के लिए ज्यादा कीमत चुका रहे हैं जो आज ऊंची कीमत पर हैं। ऐसे में होता है ये है कि ऐसे शेयरों की प्रोफिटेबिलिटी उनके शेयर की कीमत के अनुरूप नहीं रहती। बाजार में उच्चतम लेवर से करेक्शन आती है तो उस शेयर की कीमत प्रोफिटेबेलिटी और दूसरे वैल्यूएशन के साथ मैच करती हैं। यदि आप बाजार में एक हाई लेवल पर एंट्री कर रहे हैं, तो आपको गिरावट से होने वाले नुकसान को झेलने के लिए तैयार रहने की आवश्यकता है। मगर लंबे समय में आपको फायदा मिलेगा।
आपने जितनी रकम शेयर बाजार में निवेश करनी है, वह सारी एक ही शेयर में मत लगाएं। उस रकम का 30 प्रतिशत ही हिस्सा एक शेयर में लगाए बाकी की रकम अलग-अलग सेक्टर के शेयरों में लगाएं।
खाड़ी देशों में भर्ती करने वाली कंपनियां, विशेष रूप से खाड़ी देशों में मजदूरों को…
Benefits of Guava Leaves: अमरूद के पत्ते हृदय स्वास्थ्य के लिए लाभकारी होते हैं।
India News (इंडिया न्यूज), Pragati Yatra: सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के वाल्मीकिनगर…
India News (इंडिया न्यूज),Bareilly News: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहा मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और तेलंगाना…
India News (इंडिया न्यूज), Rahul Gandhi News: संसद परिसर में 19 दिसंबर को हुई धक्का-मुक्की…
India News (इंडिया न्यूज),MP Crime News: मध्यप्रदेश के खरगोन पुलिस ने एक हाई-प्रोफाइल हथियार तस्कर…