इंडिया न्यूज, मुम्बई:
(Drug Connection) कू्रज पर चल रही रेव पार्टी में शाहरुख खान के बेटे के बाद कई और बड़ी हस्तियों के नाम का खुलासा हो सकता है। इस मामले में एनसीबी कोई भी ढील नहीं बरत रही है। पकड़े गए आरोपियों के मोबाइल खंगाले जा रहे हैं जिससे इस पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश हो सका है। वहीं ऐसा भी माना जा रहा है कि इस जहाज पर आयोजित होने वाली पार्टी में बटाटा सक्रिया रहा है। दरअसल, बीते कुछ दिनों में ड्रग पेडलिंग के माध्यम से मुंबई के युवाओं में नशा पहुंचाने के लिए बटाटा गैंग सबसे ज्यादा सक्रियता बढ़ाता जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक बटाटा गैंग के गुर्गों के इशारे पर ही ऐसी बड़ी-बड़ी पार्टियों के आयोजन किए जाते हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नशे का यह सौदागर बड़े लोगों के बच्चों को ऐसी ही बड़ी-बड़ी पार्टियों में फंसा कर लाखों करोड़ों रुपए की डील भी करता है। मुंबई में आयोजित इस जहाज पार्टी में भी बटाटा गैंग के गुर्गों ने ही ड्रग्स की सप्लाई की थी। मुंबई के सबसे बड़े ड्रग सप्लायर फारुख बटाटा और उसके बेटे शादाब बटाटा अपने तकरीबन 70 से 80 गुर्गों के माध्यम से पूरी मुंबई में ड्रग्स की सप्लाई करता है।

Read More: Aryan Khan के लिए जब शाहरुख ने कहा था- मेरे बेटे को Drugs का एक्सपीरियंस लेना चाहिए!

Connect Us : Twitter Facebook