इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :

Watch Full Video Of Daisy Shah : डेजी शाह एक भारतीय फिल्म मॉडल-अभिनेत्री हैं। डेजी अभिनेत्री होने के साथ-साथ एक बहुत अच्छी डांसर भी हैं। उन्होंने हिंदी सिनेमा में फिल्म जय हो से कदम रखा था। डेजी को डांस का बहुत शौक है, वह एक ग्रुप में बतौर बैक डांसर के रूप में काम करती थी।

एक दिन बॉलीवुड के मशहूर कोरियोग्राफर गणेश आचर्या की नजर उनपर पड़ी और उन्होंने उन्हें अपने डांसिंग ग्रुप में शामिल होने की सलाह दी। उसके बाद डेजी गणेश के डांसिंग ग्रुप में दो साल तक रहीं, उसके बाद वह उन्हें असिस्ट करने लगी। वह इसके अलावा अपने मॉडलिंग करियर में भी सक्रीय थीं। (Watch Full Video Of Daisy Shah)

इसी दौरान उन्हें फिल्म बॉडीगार्ड में करीना कपूर की सहेली का रोल आफर हुआ जिसे उन्होंनें ठुकरा दिया। और साउथ की फिल्मो में चली गयीं। इसके बाद साल 2014 में वह सलमान खान स्टारर फिल्म जय हो में नजर आयीं। इस फिल्म में उन्होंने एक गुजराती लड़की का किरदार निभाया था। वहीं आज डेजी शाह को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया उन्होने पिंक कलर की स्वेटशर्ट पहनी हुई थी जो देखने में काफी सुंदर और आकर्षक लग रही थी। वहीं उन्होने कोरोना गाइडलाइन्स का पालन करते हुए ब्लैक कलर का मास्क पहना हुआ था। यहाँ देखिये उनका पूरा वीडियो :

Watch Full Video Of Daisy Shah

 

Also Read : Watch Full Video Of Anil Kapoor Spotted At Airport Flying From Mumbai

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube