इंडिया न्यूज, मुंबई:

Kiara Advani : कियारा आडवाणी आज भारतीय सिनेमा का आज जाना पहचाना नाम बन चुकी है। कियारा आडवाणी एक भारतीय अभिनेत्री है जो हिन्दी फिल्मों के साथ-साथ तेलगू फिल्मों में भी काम करती है। उन्होंने भारतीय फिल्म जगत में फगली फिल्म से अपने अभिनय की शुरूआत की। लेकिन बालीवुड में उन्हें पहचान उनकी फिल्म एम एस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी से मिली।

हाल ही में कियारा आडवाणी को एयरपोर्ट पर मुंबई आते हुए स्पॉट किया गया। कियारा आडवाणी सफेद जैकेट और सफेद ट्राउजर में नजर आई। वहीं एयरपोर्ट पर कोरोना की गाईडलाइन का पालन करते हुए उन्होंने लाइट ब्लू मास्क भी लगा रखा था। इसके साथ ही उन्होंने हेंड बेग भी केरी किया हुआ था। यहां देखें उनका पूरा वीडियो

Kiara Advani Spotted At Mumbai Airport Watch Full Video Here

 

Also Read : शादी के बाद 15 दिसंबर से फिर शूटिंग करती नज़र आएंगी Katrina Kaif

Read More: Vicky Kaushal-Katrina Kaif Wedding मेहमानों के लिए बुक हुए 40 होटल्स

Connect With Us: Twitter Facebook