भरतपुर: भरतपुर में वायुसेना के विमान हादसे में अभी तक पायलट का कोई पता नहीं है। भरतपुर डीएसपी के अनुसार करीब 10 से 10.15 बजे प्लेन क्रैश होने की सूचना मिली। यहां आने के बाद पता चला कि यह वायुसेना का फाइटर जेट है। मलबे को देखते हुए, हम यह तय नहीं कर पा रहे हैं कि यह लड़ाकू विमान है या सामान्य विमान। अभी तक यह पता नही चल पाया है कि क्या पायलट बाहर निकले या अभी भी हैं अंदर है।