22 पिस्टल 44 मैग्जीन और 100 कारतूस
इंडिया न्यूज, तरनतारन।
Weapons Including Heroin-Opium Found पंजाब में एक बार फिर ड्रोन से हथियार और नशे की सप्लाई किए जाने का मामला सामने आया है। तरनतारन के खेमकरण सेक्टर में BSF और स्टेट स्पेशल आॅपरेशन सेल ने कार्रवाई कर खेप पकड़ी है। बताया गया है उक्त यह खेप बीते दिनों रात के समय ड्रोन के माध्यम से फेंकी गई है।
जानकारी के अनुसार सेल को सूचना मिली थी कि बॉर्डर के पास हथियारों की खेप फेंकी गई है। जांच आप्रेरश के दौरान इस दौरान टीम को एक बैग मिला जिसमें यह हथियारों की खेप थी। बता दें कि बैग में एक अफीम का पैकेट, 22 पिस्टल, 44 मैग्जीन, 100 गोलियां 7.63 एमएम, एक किलोग्राम हेरोइन मिली है।

बॉर्डर पर सर्च अभियान (Weapons Including Heroin-Opium Found)

फेंसिंग के पास गश्त कर रहे जवानों को राजाताल के पास फिर ड्रोन की आवाज आई जिस पर जवानों ने हवाई फायर भी किए। फिर ड्रोन वापस चला गया। रात से ही बॉर्डर पर सर्च अभियान चलाया जा रहा है। आशंका है कि यहां भी हथियार या नशे के पैकेट्स फेंके गए हो।

Connect With Us : Twitter Facebook