J&K Weather Forecast: क्या आप भी इस विंटर वेकेशन जम्मू-कश्मीर जानें का सोच रहें है। तो जाने से पहले जरुर जान लें वहां के मौसम का हाल. आपको बता दें कि इस वक्त जम्मू-कश्मीर के ज्यादातार स्थानों का तापमान शून्य से नीचे चला गया है। लेकिन श्रीनगर और कुपवाड़ा में कुछ बेहतर स्थिति बनी हुई है. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि इस सप्ताह के आखिर तक घाटी एक और पश्चिमी विक्षोभ (शीतलहर) की चपेट में आ सकती है.
आपको बता दें कि श्रीनगर में सोमवार की रात न्यूनतम तापमान 1.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो पिछली रात 0.9 डिग्री सेल्सियस था. वहीं अधिकारियों ने बताया कि घाटी का प्रवेश द्वार कहलाने वाले काजीगुंड में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे 0.8 डिग्री सेल्सियस और दक्षिण कश्मीर के कोकेरनाग में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे 3.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
सीमावर्ती जिले कुपवाड़ा में न्यूनतम तापमान 2.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अनंतनाग जिले के पर्यटन रिजॉर्ट शहर पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे 3.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पहलगाम में सालाना अमरनाथ यात्रा का आधार शिविर लगता है. वहीं अधिकारियों ने बताया कि बारामुला जिले के गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे 4.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. घाटी में कल की तरह आज भी दिन का तापमान कम रहा और किसी भी मौसम केंद्र में पारा 10 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज नहीं किया गया.
इस बीच, मौसम विभाग के कार्यालय ने कहा कि ऊंचाई वाले इलाकों में कई स्थानों पर मध्यम बर्फबारी तथा घाटी के मैदानी इलाकों में हल्के से मध्यम हिमपात होने की उम्मीद है. कार्यालय के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में कई जगहों पर हल्की बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश की संभावना है.
मौसम वैज्ञानिकों ने कहा कि मंगलवार और बुधवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे, जम्मू के मैदानी इलाकों में बारिश के साथ व्यापक मध्यम बर्फबारी और ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी हो सकती है. कश्मीर फिलहाल 40 दिनों की भयंकर सर्दी ‘चिल्लई-कलां’ की गिरफ्त में है. इस दौरान हिमपात की बहुत अधिक संभावना रहती है. यह दौर 21 दिसंबर से 30 जनवरी तक चलता है. इसके बाद घाटी में 20 दिन तक ‘‘चिल्लई-खुर्द’’ और 10 दिन तक ‘‘चिल्लई-बच्चा’’ का दौर रहता है.
India News (इंडिया न्यूज),J&K:दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में गुरुवार को मुठभेड़ में पांच आतंकवादी…
Today Rashifal of 19 December 2024: 19 दिसंबर 2024 का दिन ज्यादातर राशियों के लिए…
India News (इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025: तीर्थराज प्रयागराज की संगम नगरी में महाकुम्भ-2025 महापर्व के आयोजन…
India News (इंडिया न्यूज)Prayagraj Tirth Purohit: तीर्थराज प्रयागराज का नाम आते ही हमारी स्मृति में…
India News (इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025: योगी सरकार महाकुम्भ 2025 के आयोजन के लिए विभिन्न आयामों…
India News (इंडिया न्यूज)Natural Farming in UP: भारतीय परंपरा में पतित पावनी, मोक्षदायिनी मानी जाने…