इंडिया न्यूज़, OTT News (Mumbai):
एंटरटेनमेंट की दुनिया में ओटीटी प्लेटफॉर्म का अपना के्रज है। बता दें कि इस प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली वेब सीरीज दर्शकों को बेहद पसंद आती है। वहीं इन सीरीज की पॉपुलेरिटी इतनी है कि दर्शकों के लिए इनके दूसरे और तीसरे सीजन में बनाए जाते है। बता दें कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई ऐसी सीरीज है जिसमें परिवार के बीच चल रहा राजनीति ड्रामा और क्राइम देखने को मिलता है। इस तरह की वेब सीरीज में अपने ही परिवारवालों के खिलाफ अपने लोगों की साजिश देख फैंस भी हैरान रह जाते हैं।
हॉट स्टार की पॉपुलर वेब सीरीज ‘परंपरा’ भी ऐसे ही एक सीरीज है, जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिला था। इस शो के क्राइम थ्रिलर और सस्पेंस से भरपूर स्टोरी ने दर्शकों का दिल जीत लिया था जिसके बाद लोग इसके दूसरे सीजन के के इंतजार में थे। बता दें कि शो के मेकर्स ने फैंस के इस इंतजार को समाप्त कर दिया है और आखिरकार लगभग 6 महिनों के बाद 21 जुलाई 2022 को ‘परंपरा 2’ ने एक धमाकेदार वापसी की है।
क्राइम थ्रिलर सीरीज है ‘परंपरा 2’
बता दें कि वेब सीरीज परम्परा एक क्राइम ड्रामा है जिसमें अभिनेता जगपति बाबू, सरथ कुमार, नवीन चंद्र, ईशान और आकांक्षा सिंह ने मुख्य भूमिका निभाई हैं। पहला सीजन,जिसमें सात एपिसोड शामिल थे, एक पावरफुल परिवार के आपसी मतभेदों के बीच घूमता है,जो उनके आपसी रिश्तों के बीच झगड़े का कारण बनते हैं।
इस टीवी शो की स्टोरी एक दलित व्यक्ति की जर्नी को फॉलो करती है जो अपने चाचा के गलत इरादों को जान जाता है और उनके गलत कामों की शिकायत अपने पिता से करता है। जिसके बाद वह अपने पिता के सम्मान की रक्षा के लिए लड़ता हैं। घटनाओं की एक कड़ी चाचा-भतीजे को एक दूसरे की ओर ले जाती है जिसके कारण पूरे परिवार के बीच राजनीतिक संघर्ष होता है।
ये है स्टार कास्ट
अर्का मीडिया वर्क्स के बैनर तले ब्लॉकबस्टर बाहुबली सीरीज के प्रोड्यूसर शोबू यारलागड्डा द्वारा बनी इस वेब सीरीज के दूसरे सीजन में टॉलीवुड स्टार जगपति बाबू ने मोहन राव के रूप में अपनी भूमिका को दोहराया है। इसी तरह, गोपी के रूप में नवीन चंद्र, रचना के रूप में अभिनेत्री आकांक्षा सिंह, सुरेश के रूप में ईशान, जेनी के रूप में नैना गांगुली और चिंतलपुडी वीरा नायडू के रूप में मुरली मोहन की भूमिका को फिर से निभा रहे है। पिछले सीजन की तरह ही परंपरा 2 ने भी दर्शकों के लिए राजनीति, बदला और एक्शन थ्रिलर से भरपूर एक ट्रीट के साथ वापसी की है।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़े : ‘इमरजेंसी’ से अनुपम खेर का फर्स्ट लुक रिलीज, जयप्रकाश नारायण के किरदार में दिखे एक्टर
ये भी पढ़े : किच्चा सुदीप हुए कोविड पॉजिटिव, ‘विक्रात रोणा’ के प्रमोशन पर पड़ेगा असर
ये भी पढ़े : उर्फी जावेद ने ब्लैक सी-थ्रू ड्रेस में दिखाई कातिल अदाएं, देखें एक्ट्रेस का बेहद बोल्ड अंदाज
ये भी पढ़े : लोगों को लाफ्टर डोज देने फिर से आ रहा है ‘द कपिल शर्मा शो’, इस दिन आएगा पहला एपिसोड
ये भी पढ़े : कार्तिक आर्यन के हाथ लगी कबीर खान की फिल्म, एक्शन ट्रेनिंग के लिए लॉस एंजिलिस से आएगी टीम