इंडिया न्यूज़, मुंबई:

Web Series The Night Manager : हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली हॉलीवुड स्टार टॉम हिडलस्टन की सुपरहिट वेब सीरीज द नाइट मैनेजर (The Night Manager) का हिंदी रीमेक पर काम शुरु हो गया है। बता दें कि इस वेब सीरीज में बॉलीवुड एक्टर आदित्य रॉय कपूर नजर आएंगे। वहीं इस सीरीज की शूटिंग इन दिनों श्रीलंका में चल रही है। हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली यह वेब सीरीज बहुत बड़े स्तर पर बनाई जा रही है। वेब सीरीज से सामने आई ताजा रिपोर्ट के अनुसार आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapoor) के इस मेगा बजट प्रोजेक्ट में एक नई एंट्री हो गई है। ताजा रिपोर्ट के अनुसार अदाकारा शोभिता धुलिपला (Sobhita Dhulipala) ‘द नाइट मैनेजर’ में अहम किरदार प्ले करती दिखाई देंगी।

वेब सीरीज से जुड़े सूत्र ने पोर्टल को जानकारी दी है कि द नाइट मैनेजर रीमेक के मेकर्स काफी वक्त से एक अच्छी अदाकारा की तलाश में थे और उनकी यह तलाश शोभिता पर जाकर रुकी है। शोभिता द नाइट मैनेजर में आदित्य के अपोजिट दिखाई देंगी। शोभिता से मेकर्स उस वक्त भी बात कर रहे थे, जब इसे ऋतिक रोशन करने वाले थे। भले ही ऋतिक की जगह अब द नाइट मैनेजर में आदित्य रॉय कपूर की एंट्री हो गई है लेकिन शोभिता अभी तक इसमें बनी हुई हैं। रिपोर्ट के अनुसार 6 एपिसोड की यह वेब सीरीज कई खूबसूरत जगहों पर शूट की जाएगी। आदित्य रॉय कपूर, अनिल कपूर और शोभिता धुलिपला की ‘द नाइट मैनेजर’ इस साल गर्मियों में डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी।

Read Also : Nushrratt Bharuccha Fly From Mumbai Spotted At Airport

Connect Us : Twitter Facebook