बॉलीवुड इंडस्ट्री में इन दिनों अथिया शेट्टी और केएल राहुल से लेकर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी को लेकर चर्चाएं चल रही हैं। इसी बीच एक और कपल की शादी पर बड़ा अपडेट आया है। ये कपल सुपरहिट फिल्म ‘दृश्यम 2’ देने वाले डायरेक्टर अभिषेक पाठक और एक्ट्रेस शिवालिका ओबेरॉय हैं। ये दोनों एक-दूसरे को काफी समय से डेट कर रहे थे। बताया जाता है कि अभिषेक पाठक ने शिवालिका ओबेरॉय को तुर्की में शादी के लिए प्रपोज किया था। अब ये कपल शादी करने वाला है। आइए जानते हैं कि अभिषेक पाठक और शिवालिका ओबेरॉय कब शादी करेंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि अभिषेक पाठक और शिवालिका ओबेरॉय फरवरी, 2023 में गोवा में शादी करने वाले हैं। हालांकि, दोनों की शादी को लेकर डेट सामने नहीं आई है। अभिषेक पाठक और शिवालिका ओबेरॉय की शादी के फंक्शन दो दिल चलेंगे और इसमें परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त ही शामिल होंगे। इस कपल की शादी में बॉलीवुज इंडस्ट्री की कुछ बड़ी सेलिब्रिटीज के शामिल होने की उम्मीद है। इस तरह से बॉलीवुड इंडस्ट्री से एक और लव कपल की शादी होने को लेकर खुशखबरी सामने आई है।
अभिषेक पाठक ने साल 2022 में अजय देवगन की फिल्म ‘दृश्यम 2’ डायरेक्ट की थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 240 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है। इस तरह से अभिषेक पाठक के लिए पिछला साल 2022 काफी शानदार रहा है। वहीं, शिवालिका ओबेरॉय ने फिल्म ‘ये साली आशिकी’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था। शिवालिका ओबेरॉय ने ‘खुदा हाफिज’ और ‘खुदा हाफिज 2’ में काम किया है। फिल्म ‘खुदा हाफिज’ के प्रोड्यूसर अभिषेक पाठक थे। फिल्म ‘खुदा हाफिज’ के सेट पर अभिषेक पाठक और शिवालिका ओबेरॉय की मुलाकात हुई थी।