इंडिया न्यूज़, आसनसोल :

West Bangal News Fire In Dumper आसनसोल से चितरंजन जाने वाली सड़क पर अल्लाडी मोड़ के पास एक चलती डंफर में आग लगने की घटना से आस-पास हलचल मच गयी। इस घटना में डंपर का ड्राइवर भी आग की चपेट में आ गया। ड्राइवर खुशकिस्मत रहा की वह किसी प्रकार से उस डंफर से बाहर निकल पाया।

उसके शरीर में आग धधक रही थी और कई लोग उसे बचाने के बजाय वीडियो बनाने में व्यस्त दिखे। हालांकि उसी रास्ते से आ रहे कुछ लोगों ने उस पर धूल व बालू डाल कर आग को भुझाया, उसे स्थानीय पीठाक्यारी अस्पताल में भर्ती करवाया।

वहीं घटना की जानकारी मिलते ही दमकल का एक इंजन घटना स्थल पर पहुंच डंपर में लगी आग को बुझाया। समाचार लिखे जाने तक ड्राइवर जिंदा था पर उसकी हालत गंभीर बनी हुई थी।

Read Also : Technical Fault In Goods Train हावड़ा-दिल्ली रूट बाधित, यात्री परेशान

Connect With Us : Twitter Facebook