इंडिया न्यूज़ (कोलकाता): पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनकर ने एक बार पश्चिम बंगाल सरकार को निशाने पर लिया है ,कोलकाता में एक कार्यक्रम में बोलते हुए राज्यपाल धनकर ने कहा की राज्य में गवर्नर होने के नाते उन्हें राज्य में हो रहे गंभीर हिंसा की घटनाओ पर चिंता होती है, यही पर चुनाव के बाद जमकर हिंसा हुए थी जिसपर राज्य सरकार ने गंभीर कारेवाइ नहीं की, माफिया और सिंडिकेट राज हर चौराहे पर है.

आगे उन्होंने कहा की राज्य में राज्यपाल को मुख्यमंत्री से बदलने की परम्परा शुरू हुए है चाहे सरकारी संस्था हो या विश्वविद्यालयों में चांसलर के पद ,उन्होंने आगे कहा की वह सभी बिलो का विश्लेषण संविधान, कानून और सुप्रीम कोर्ट के फैसलों के अनुसार करते है.

आपको बता दे की हाल ही में पश्चिम बंगाल सरकार ने विधानसभा में बिल पास करते हुए राज्य के विश्वविद्यालयों का चांसलर राज्यपाल के जगह मुख्य्मंत्री को बना दिया था.