इंडिया न्यूज, नई दिल्ली, (West Bengal Teacher Recruitment) : पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच सीबीआई करेगी। कलकत्ता हाईकोर्ट की खंडपीठ ने एकल पीठ के आदेश को बरकरार रखा है। कोर्ट की निगरानी में सीबीआई टीईटी मामले की जांच करेगी। कोर्ट ने कहा कि मामला ऐसे ही आगे बढ़ेगा क्योंकि यह अदालत की निगरानी में है।

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में शिक्षक पात्रता परीक्षा के जरिए प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती में धांधली के मामले सामने आए हैं। इसे लेकर कलकत्ता हाईकोर्ट की एकल पीठ ने जांच का आदेश सीबीआई से कराने के लिए दिया था। इस मामले में सीबीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती में हुई गड़बड़ी में पश्चिम बंगाल शिक्षा विभाग के कई अधिकारी शामिल होने की जानकारी हैं।

सीबीआई की एक टीम ने प्राथमिक शिक्षा परिषद के कार्यालय में चलाया तलाशी अभियान

कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई पूर्ण रूप से सक्रिय हो गई है। कोर्ट के आदेशानुसार शुक्रवार को सीबीआई की एक टीम ने प्राथमिक शिक्षा परिषद के कार्यालय पर तलाशी अभियान चलाया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार टीईटी की नियुक्ति में गड़बड़ी के आरोपों की जांच के लिए सीबीआई ने कार्यालय पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान टीम ने आवश्यक दस्तावेज जब्त किए। सीबीआई की चार सदस्यीय टीम शाम करीब चार बजे साल्ट लेक स्थित आचार्य सदन स्थित परिषद के कार्यालय पहुंची।

चिटफंड मामले में सीबीआई ने नगर निगम के अध्यक्ष को किया गिरफ्तार

इस बीच सीबीआई ने सनमर्ग कल्याण संगठन से जुड़े एक चिटफंड मामले में कोलकाता के निकट हलीशहर के नगर निगम अध्यक्ष राजू सहानी को गिरफ्तार कर लिया है। यह जानकारी अधिकारियों ने दी है। उन्होंने बताया कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने तलाशी के दौरान 80 लाख रुपये नकद और एक देसी बंदूक बरामद की है। गौरतलब है कि केंद्रीय एजेंसी ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर 30 अक्टूबर 2018 को मामला दर्ज किया था।

ये भी पढ़े : सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की संस्कृत को राष्ट्रभाषा घोषित करने की याचिका

ये भी पढ़े : 69 दिन बाद जेल से बाहर आएंगी तीस्ता सीतलवाड़, सुप्रीम कोर्ट ने दी जमानत

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube