इंडिया न्यूज (नई दिल्ली) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल को पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन की सौगात पिछले दिनो दी थी. लेकिन इस ट्रेन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई.

प्रदेश के मालदा जिले के कुमारगंज स्टेशन के पास से जब ये हाई स्पीड ट्रेन गुजरी तो कुछ लोगों ने इसपर पत्थरबाजी की. मिली जानकारी के अनुसार इस पत्थरबाजी में ट्रेन के कोच के कुछ शीशे टूट गए.

इस पत्थरबाजी में किसी भी यात्री को किसी प्रकार की कोई चोट नही आई है. वही इस मामले की जांच रेलवे कर रहा है. आपको बता दें कि वेस्ट बंगाल को पहली वंदे भारत ट्रेन की सौगात पीएम मोदी ने 30 दिसंबर 2022 को दी थी.

ये ट्रेन हावड़ा को न्यू जलपाईगुड़ी से जोड़ेगी. इस ट्रेन के इस रुट पर चलने से काफी यात्रियों सहुलियत हो रही है. लोकिन आज इस ट्रेन को को कुछ अज्ञात पत्थरबाजों ने निशाना बनाया.

पीएम ने 30 दिसंबर को किया था रवाना

पीएम ने देश की 7वीं वंदे भारत ट्रेन को विडियो कंफ्रेंसिग के जरिए हावड़ा स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. ये ट्रेन हावड़ा को न्यू जलीपाईगुड़ी के बीच चल रही है.

दरअसल पीएम मोदी को भौतिक रुप से जाकर इस ट्रेन को रवाना करना था लेकिन उनकी माता जी का निधन उसी दिन हो गया जिस कारण उन्होंने इस ट्रेन को वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए रवाना किया.

देश की सबसे तेज चलने वाली है ट्रेन

वंदे भारत ट्रेन देश की सबसे तेज चलने वाली सेमी हाई स्पीड ट्रेन है. इसकी रफ्तार लगभग 130 किमी/घंटा की है. पश्चिम बंगाल को ये पहली सौगात मिली थी. देश में कुल 7 वंदे भारत ट्रेनो का संचालन हो रहा है.

वही इस साल के आखिरी तक देश को 75 वंदेभारत ट्रेन देने को लक्ष्य है. आपको बता दें कि पहली वंदे भारत ट्रेन वाराणसी और नई दिल्ली के बीच चली थी.

ये भी पढ़ें- PM Modi ने किया ISC का शुभारंभ, देश में विज्ञान के विकास को लेकर कहीं ये बड़ी बातें