(इंडिया न्यूज़, What are you doing to stop forced conversions?): जबरन धर्मांतरण के मामले पर सर्वोच्च न्यायालय ने बेहद सख्त टिप्पणी की है। शीर्ष अदालत ने कहा है कि जबरन धर्मांतरण एक बेहद गंभीर मुद्दा है। न्यायालय ने कहा है कि यह देश की सुरक्षा और धर्म की आज़ादी को भी प्रभावित करता है।
इतना ही नहीं, सर्वोच्च न्यायालय ने केंद्र सरकार से सवाल किया है कि जबरन धर्मांतरण रोकने के लिए वह क्या कर रही है।
इसके साथ ही, अवैध धर्मांतरण पर कानून की मांग को लेकर 22 नवंबर तक जवाब देने के लिए कहा है। मामले में अगली सुनवाई की तारीख 28 नवंबर निर्धारित की गई है। रिपोर्ट के अनुसार, सुनवाई के दौरान टिप्पणी करते हुए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने आदिवासी इलाकों में होने वाले धर्म परिवर्तन की बात कही। इसके साथ ही सरकार से सवाल किया है कि वह इस तरह के मामलों में क्या कर रही है।
वहीं, सॉलिसिटर जनरल ने यह भी कहा है कि प्रदेशों के पास इस मामले में कानून हो सकते हैं। मगर, हम जानना चाहते हैं कि केंद्र सरकार इस मामले में क्या कर रही है। अदालत ने केंद्र सरकार ने जबरन धर्मांतरण के खिलाफ उठाए गए 22 कदमों की जानकारी देते हुए हलफनामा देने के लिए है.
Ex PM Manmohan Singh: डॉ. मनमोहन सिंह का 92 वर्ष की आयु में निधन हो…
Manmohan Singh Investment: मनमोहन सिंह ने अपनी संपत्ति बढ़ाने के लिए किस निवेश टूल का…
India News (इंडिया न्यूज), Sultanpur News: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में एक हैरान करने वाला…
India News (इंडिया न्यूज), Manmohan Singh Death: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस…
India News (इंडिया न्यूज),Fraud in the name of Sunny Leone: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में महतारी…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Chess Competition: अखिल बिहार शतरंज संघ के तत्त्वाधान में भागलपुर…