शराब का सेवन अधिकतर लोग करते हैं। यह नशीला पदार्थ है। कुछ लोगों को इस नशे में रहना अच्छा लगता है इसलिए वे ज्यादा शराब का सेवन करते हैं। लेकिन डाक्टर हमेशा यही सलाह देते आए कि शराब का कम सेवन करना चाहिए क्योंकि ये न केवल आपके शरीर पर बुरा असर डालेगा बल्कि आप गंभीर रोग का शिकार भी हो सकते हैं। लेकिन क्या आप ये जानते हैं शराब से आपको नशा कैसे होता है आपके शरीर के सिस्टम में कैसी-कैसी प्रतिक्रियाएं होती हैं। आइए यहां जानें।
एथनॉल होता है कारण
शराब या फिर कहें अल्कोहल एक तरल पदार्थ होता है। जिसे फलों, अनाज और कुछ सब्जियों को सड़ा कर बनाया जाता है। जहां इन चीजों से खमीर उठाकर अल्कोहल तैयार की जाती है। इस प्रक्रिया के दौरान एक रसायन का जन्म होता है। जिसे एथनॉल कहते हैं। हालांकि, शराब बनाने के लिए कुछ अन्य चीजों का भी इस्तेमाल किया जाता है। जब आप शराब पीते हैं तो ये आपके पेट और आंतों से होते हुए खून में पहुंचता है। खून तेजी से शरीर के सभी हिस्सों से होता हुआ मस्तिष्क में पहुंचता है। अल्कोहल के कारण आपको नशे का अहसास होने लगता है।
पेट और आंतें
अल्कोहल पीने के बाद लगभग 20 प्रतिशत आपके पेट से होते हुए खून में चला जाता है। इसका बाकी हिस्सा छोटी आंतों से होते हुए आपके खून में मिल जाता है। अगर आपके पेट में खाना है तो शराब काफी समय तक रहेगी। लेकिन अगर आपने खाना नहीं खाया हुआ तो काफी तेजी से आपके खून में मिल जाएगी। और जितनी ज्यादा शराब आपके खून मिलेगी उतने ज्यादा आप नशे में रहेंगे।
आपका ब्लडस्ट्रीम
ये वो जगह होती है जहां चीजें काफी जल्दी होने लगती है। आपके ब्लडस्ट्रीम से अल्कोहल आपके शरीर में तेजी से फैलता है। जो शरीर के बाकी हिस्सों पर प्रभाव डालता है। जब तक आपका लिवर इसे ब्रेक डाउन करने में सक्षम न हो। जब ये आपके ब्लडस्ट्रीम होता है तो अल्कोहल काफी चिजों पर प्रभाव डालता है जिसमें शरीर में गर्मी महसूस होना जैसी चीजें महसूस होती है।
आपके दिमाग पर कैसे असर होता है
जब आप शराब का सेवन करते है तो 5 मिनट में आपके दिमाग में पहुंचती है। जिसका असर आपके ऊपर 10 मिनट में दिखने लगता है। शराब पीने के तुरंत बाद डोपामाइन और सेरोटीन रिलीज होता है। जिसमें आपको खुशी का अनुभव होता है। लेकिन जैसेझ्रजैसे ज्यादा नशे में पहुंचने लगते है इसका असर आपके शरीर पर दिखने लगता है। ऐसे में आपको चक्कर आने लगता है, और धुंधला दिखने लगते है। आप बात करने में भी फंबल करने लगते हैं। आपके फेफड़ों में जब आप शराब का सेवन करते हैं तो इसका 8 प्रतिशत आपके सांस में जाता है। यहीं कारण पीने के कुछ समय बाद आपको खराब सांस या गंध का अनुभाव होता है।
आपका लिवर
आपका लिवर शराब को आक्सीकरण और इसे पानी और कार्बन मोनोआक्साइड में परिवर्तित करने के लिए कड़ी मेहनत करता है। आपका लिवर हर एक घंटे में एक यूनीट शराब का आक्सीकरण कर सकता है। अगर कम समय में शराब ज्यादा पीते हैं तो ज्यादा ये ब्लडस्ट्रीम में भी जाता है जिससे आपके शरीर पर बहुत बुरा असर पड़ता है।
India News (इंडिया न्यूज), Greater Noida West Fire News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के स्वास्थम हॉस्पिटल…
India News (इंडिया न्यूज),IRCTC Down Railway: गुरुवार को भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग वेबसाइट…
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के 10वें ओवर के बाद विराट कोहली सामने से आते हैं…
India News (इंडिया न्यूज), Maha Kumbh 2025: 13 जनवरी शुरू होने वाले महाकुंभ 2025 की…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर शुरू हुआ,…
कैराना और शामली की पॉलिटिक्स में हसन परिवार की कमान संभाल रहीं इकरा चौधरी शालिनी…