होम / Kejriwal on Gujarat: गाय का दूध सब निकालते हैं, हम गुजरात में बैल से दूध निकाल लाये – अरविंद केजरीवाल

Kejriwal on Gujarat: गाय का दूध सब निकालते हैं, हम गुजरात में बैल से दूध निकाल लाये – अरविंद केजरीवाल

Divyanshi Bhadauria • LAST UPDATED : December 19, 2022, 10:40 am IST

(इंडिया न्यूज़, Kejriwal on Gujarat): आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारणी को संबोधित किया और कहा कि गुजरात चुनाव में पार्टी का प्रदर्शन शानदार रहा है।

उन्होंने कहा कि आप को भले ही पांच सीटें मिली हों लेकन पार्टी का प्रदर्शन अभूतपूर्व रहा। आप मुखिया केजरीवाल ने कहा कि गुजरात BJP का वर्षों से गढ़ रहा है और वहां से पांच सीटें जीतना बैल से दूध निकालने जितना मुश्किल कार्य रहा है। उन्होंने कहा कि 2027 में गुजरात में हमारी सरकार बनेगी।

क्या कहा केजरीवाल ने

अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘गुजरात में तो आप बैल से दूध निकालकर ले आए। इतना मुश्किल था। गाय से दूध तो सारे निकालते हैं हम बैल से दूध निकाल लाए। 14 परसेंट वोट शेयर और पांच विधायक पहली बार में और पहली बार हम चुनाव लड़े। कई मीडिया के साथी सवाल पूछ रहे हैं कि आपकी सरकार नहीं बनी? आज तक भारत के इतिहास में कभी नहीं हुआ होगा कि कोई पार्टी पहली बार चुनाव लड़े और उसकी सरकार बन जाए, लेकिन हमारे से उनको आदत पड़ गई है कि ये चुनाव लड़ रहे हैं तो सरकार बनेगी ही बनेगी। तो मुझे ऐसा प्रश्न पूछते हैं तो अच्छा लगता है।’

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.