What is PPO Scheme रिटायरमेंट के साथ मिल जाता है ये नंबर, गुम होने पर रुक जाएगी पेंशन अगर आप ईपीएफओ से जुड़े हैं तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, ईपीएफओ एक निर्बाध सेवा चला रहा है। इसके तहत अंशदाता रिटायरमेंट के दिन ही पेंशन भुगतान आदेश (पीपीओ) ले सकते हैं। अब सवाल है कि आखिर ये पीपीओ क्या है और ये क्यों जरूरी है।
12 डिजिट का एक रेफरेंस नंबर होता है। इस नंबर को कर्मचारी के रिटायरमेंट के बाद जारी किया जाता है। हर पेंशनभोगी के लिए ये नंबर अहमियत रखता है। पीपीओ नंबर भूल जाने की स्थिति में आपकी पेंशन भी रुक सकती है। हालांकि, अगर आप पीपीओ नंबर भूल भी जाते हैं तब भी देखा जा सकता है।
-सबसे पहले ईपीएफओ की वेबसाइट पर विजिट करना होगा। इसके बाद पेंशनर्स पोर्टल को खोलेंगे।
– इसके अगले स्टेप में नया डैशबोर्ड दिखेगा। इस पर पीपीओ नंबर का टैब खोलना होगा।
– इसके बाद आपको अपना रजिस्टर्ड बैंक अकाउंट नंबर या पीएफ नंबर एंटर करना होगा। इसे सब्मिट करने के बाद अगले स्टेप में पीपीएफ नंबर स्क्रीन पर दिखने लगेगा।
– ईपीएफओ बेबिनार के जरिए रिटायर होने वाले कर्मचारियों को पीपीओ नंबर देता है।
– ईपीएफओ के मुताबिक बेबिनार में 3 माह के भीतर रिटायर हुए कर्मचारियों और नियोक्ताओं को आमंत्रित किया जाता है। इस बेबिनार में प्रशिक्षित भी किया जाता है। ईपीएफओ को हर साल 3 लाख रिटायर कर्मचारी इससे लाभान्वित होने की उम्मीद है।
बता दें कि पीपीओ नंबर के जरिए आप पेंशन अकाउंट को एक ब्रांच से दूसरे ब्रांच में ट्रांसफर करा सकते हैं। इसके अलावा जीवन प्रमाण पत्र जमा करते समय भी इसकी जरूरत होती है। पेंशन संबंधी शिकायत दर्ज कराने या आनलाइन पेंशन स्टेटस जानने में भी इस नंबर की अहम भूमिका होती है।
(What is PPO Scheme)
Read Also : How to Give Glamorous Look of Makeup मेकअप का ग्लैमरस लुक कैसे दें
South Korea Plane Crash Latest Updates: जेजू एयर का विमान मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरते…
India News(इंडिया न्यूज़),Saurabh Sharma Case: मध्य प्रदेश में देश के सबसे बड़े सोना जब्ती मामले…
India News (इंडिया न्यूज)Election Commission Answer to Kejriwal: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद…
Ismail Haniyeh Assassination: तेहरान में हमास के राजनीतिक प्रमुख इस्माइल हनिया की हत्या की इजराइली…
India News(इंडिया न्यूज़),Bihar News: वैशाली जिले के नगर थाना क्षेत्र में रविवार सुबह त्रिमूर्ति चौक…
India News (इंडिया न्यूज)Rajasthan Politics: अशोक गहलोत सरकार के दौरान बनाए गए 17 नए जिलों…