What Is Skin Cancer
What Is Skin Cancer : अक्सर हमारी त्वचा पर लाल दाने, तिल, मस्से आदि निकल आते हैं वैसे तो ये नॉर्मल भी हो सकते हैं, लेकिन ये ज्यादा दिन तक रहें तो लापरवाही न करें। जो अक्सर धूप के संपर्क में रहने वाली त्वचा में होता है। लेकिन स्किन कैंसर कई बार त्वचा के उन हिस्सों में भी हो जाता है, जो सामान्य रूप से धूप के संपर्क में नहीं आते या कम आते हैं। जैसे चेहरा, गला, हाथ और पैर आदि पर। स्किन कैंसर की समस्या डीएनए डैमेज होने के कारण कोशिकाओं में होने वाली असामान्य वृद्धि से होती है।
Also Read : खुश हों तो जरूर बजाएं ताली, जानें क्लैपिंग थेरेपी के फायदे
अगर अल्ट्रावायलेट किरणों से बचा जाए तो त्वचा के कैंसर के जोखिम को कम किया जा सकता है। साथ ही कुछ बातों पर अगर हम गौर करें, तो इसके शुरुआती लक्षण को समझ के इस कैंसर को हम गंभीर स्टेज पर पहुंचने से रोक सकते हैं।
शरीर पर अचानक से तिल आने शुरू हो जाते हैं। तिल का आकार बड़ा होता है। तिल की जगह खुजली और घाव हो सकता है। अगर कोई पुराना तिल है तो उसका रंग बदल सकता है या उसका आकार बढ़ सकता है। इसमें त्वचा का रंग गुलाबी होने लगता है या फिर भूरा पड़ने लगता है।
Read More :Corona Update कोरोना के नए केस घटे, मौत के आंकड़ों चिंताजनक
स्किन पर घाव हो जाता है। त्वचा लाल हो सकती है साथ ही पपड़ी भी पड़ सकती है। कुछ लोगों में मस्से के रूप में भी कैंसर हो सकता है। इनमें से अगर कोई भी लक्षण आपकी त्वचा पर नजर आता है, तो डॉक्टर आपसे कुछ सवाल पूछेंगे। उसके अनुसार डॉक्टर कुछ जांच और दवाओं की सलाह दे सकते हैं।
इस दौरान डॉक्टर शरीर पर पड़े घाव की जांच करते हैं। इस प्रक्रिया में डर्मेटोलॉजिस्ट यानी कि त्वचा रोग विशेषज्ञ की भी सलाह ली जाती है। साथ ही डर्मेटोस्कोप की मदद से त्वचा की जांच की जाती है। कैंसर की जांच के लिए त्वचा से छोटा सा सैंपल भी लिया जाता है।
इस तरह होता है इलाजस्किन कैंसर का इलाज उसकी गंभीरता पर निर्भर करता है। जिसमें बायोप्सी, फ्रीजिंग, एक्सीजन सर्जरी, मोहस सर्जरी का सहारा लिया जाता है। कई बार कीमोथेरेपी और फोटोडायनेमिक थेरेपी के अलावा बायोलॉजिकल थेरेपी की सलाह दी जा सकती है।
Horoscope 23 November 2024: 23 नवंबर, शनिवार को वेशी योग बन रहा है। क्योंकि, शुक्र…
ICC Meeting For Champions Trophy 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच ख़राब रिश्तों का असर…
Indian Army Chief: भारतीय सेना को विदेशों में बड़ी सम्मान के नजर से देखा जाता…
आर्यन 13 महीने पहले अमेरिका चले गए थे और ऑबर्न विश्वविद्यालय में एमएस की डिग्री…
Exercise For Men: पुरुषों में होने वाली सारी समस्याओं को दूर करने के लिए 5…
Roti on Direct Flame Cause Cancer: गैस की सीधी आंच पर रोटी सेंकने की आदत…