Categories: Live Update

What is the Difference to Deodorant and Perfume डिओडोरेंट और परफ्यूम में क्या अंतर है

What is the Difference to Deodorant and Perfume : परफ्यूम और डियोड्रेंट का संबंध तो एक ही फैमिली से है। ये दोनों ही फ्रेग्रेंस या खुशबू होती हैं, लेकिन इसके बाद भी दोनों का जोनर बिल्कुल अलग है।
अगर आप जानना चाहते हैं कि डियोड्रेंट और परफ्यूम के बीच अंतर क्या है। तो आप इसे पढ़ सकते है।

डियोड्रेंट (What is the Difference to Deodorant and Perfume)

परफ्यूम एसेंस (What is the Difference to Deodorant and Perfume)

डियोड्रेंट में परफ्यूम एसेंस की मात्रा महज 1-2% तक ही होती है। यही कारण है कि डियोड्रेंट की खुशबू देर तक टिकाऊ नहीं होती है। अगर आप भी देर तक टिकने वाली खुशबू चाहते हैं तो परफ्यूम का इस्तेमाल करें।

टिकाऊ (What is the Difference to Deodorant and Perfume)

एक डियोड्रेंट की शीशी चाहें वह 100-150 टछ की भी क्यों न हो, नियमित इस्तेमाल पर एक महीने से ज्यादा नहीं चल पाती है। ऐसा इस वजह से भी होता है क्योंकि डियोड्रेंट की खुशबू अधिकतम 4 घंटे तक ही चल पाती है।

पसीने पर प्रभाव (What is the Difference to Deodorant and Perfume)

अगर आपको पसीना बहुत ज्यादा आता है तो डियोड्रेंट ही आपके लिए पहली पसंद होनी चाहिए। डियोड्रेंट में मौजूद एंटी-पर्सपिरेंट न सिर्फ पसीने को निकलने से रोकते हैं बल्कि आपको पसीने की चिपचिप से होने वाली उलझन से भी राहत देते हैं।

इस्तेमाल के अनुसार (What is the Difference to Deodorant and Perfume)

असल में आर्मपिट या बगल को ही हमारे शरीर का सबसे ज्यादा दुर्गंध युक्त अंग माना जाता है। अगर आप किसी पब्लिक एरिया में हैं तो पसीने की दुर्गंध आपके लिए शर्मिंदगी का सबब भी बन सकती है। ऐसे में बिना डियोड्रेंट लगाए कभी भी भीड़भाड़ वाली जगह में न जाएं। या फिर अगर आप जिम जैसी किसी जगह पर जा रहे हैं जहां पसीना निकलना तय है तो, डियोड्रेंट का इस्तेमाल हमेशा करें।

ऐसा कहा जाता है कि डियोड्रेंट को हमेशा सीधे स्किन पर ही लगाया जाना चाहिए। नहाने के 5 मिनट बाद नम त्वचा पर इसे इस्तेमाल किया जा सकता है। इसे कपड़ों या बाल पर नहीं लगाना चाहिए। डियोड्रेंट को ज्यादातर आर्मपिट या बगलों में ही लगाया जाना चाहिए। इन जगहों पर लगाने से यह पसीना निकलने से रोकता है और शरीर की दुर्गंध के स्तर को नियंत्रित रखता है।

कीमत के नजरिए से (What is the Difference to Deodorant and Perfume)

आमतौर पर डियोड्रेंट की कीमत परफ्यूम की तुलना में काफी कम होती है। कॉलेज स्टूडेंट या स्कूल के स्टूडेंट जिनके पास लिमिटेड बजट होता है, उनके लिए ये संभव नहीं हो पाता है कि वो महंगे परफ्यूम को खरीदने में पैसे खर्च कर सकें। इसीलिए वे आसानी से लो बजट डियाड्रेंट को इस्तेमाल करके काम चला सकते हैं।

परफ्यूम (What is the Difference to Deodorant and Perfume)

परफ्यूम एसेंस (What is the Difference to Deodorant and Perfume)

परफ्यूम एसेंस ही दोनों खुशबुओं के बीच का मूल अंतर को तय करता है। परफ्यूम में 25% तक परफ्यूम एसेंस हो सकता है, ये इस बात पर भी निर्भर करता है कि आप किस तरह का परफ्यूम खरीदने जा रहे हैं।
परफ्यूम में सबसे ज्यादा परफ्यूम एसेंस होता है जबकि परफ्यूम एसेंस सबसे कम पाया जाता है। हाई परफ्यूम एसेंस वाले परफ्यूम को लगाने पर तेज और टिकाऊ खुशबू आती है। इसके एक स्प्रे से ही पूरे दिन महकाने वाली खुशबू मिल सकती है।

टिकाऊ (What is the Difference to Deodorant and Perfume)

एक छोटी परफ्यूम की बोतल भी कम से कम दो महीने तक चल सकती है। ऐसा इस वजह से होता है क्योंकि परफ्यूम की खुशबू काफी टिकाऊ होती है। एक बार लगाने पर कम से कम 12 घंटे तक ये बरकरार रह सकती है। ये इस बात पर भी निर्भर करती है कि आप किस प्रकार का परफ्यूम इस्तेमाल कर रहे हैं।

पसीने पर प्रभाव (What is the Difference to Deodorant and Perfume)

परफ्यूम में ऐसी किसी भी स्पेशल सामग्री का इस्तेमाल नहीं किया जाता है, जिससे ये शरीर से निकलने वाले पसीने पर कोई प्रभाव डाल सके या शरीर की दुर्गंध को नियंत्रित कर सके।
पसीने को रोकने के लिए आपको टेल्कम पाउडर या बॉडी स्प्रे में मौजूद अन्य एंटी-पर्सपिरेंट का सहारा लेना पड़ता है। ये पसीने को सोखकर आपको घंटों तक फ्रेश रखने में मदद करते हैं।

इस्तेमाल के अनुसार (What is the Difference to Deodorant and Perfume)

चूंकि परफ्यूम काफी अधिक कॉन्सन्ट्रेट होते हैं इसलिए उन्हें कभी
भी सीधे स्किन पर नहीं लगाना चाहिए। परफ्यूम को हमेशा कपड़ों के ऊपर या बालों पर लगाया जा सकता है। इस तरह से परफ्यूम लगाने पर ये आपके चारों तरफ खुशबू का घेरा जैसा बना लेता है। जब आप किसी गलियारे से गुजरते हैं तो लोग खुशबू से ही आपकी तरफ खिंचे चले आते हैं।

कीमत के नजरिए से (What is the Difference to Deodorant and Perfume)

कीमत ही सबसे बड़ा फैक्टर है जो परफ्यूम और डियो में अंतर को ज्यादा बड़ा कर देती है। किसी अच्छी क्वालिटी और महंगे ब्रांड के प्रीमियम क्वालिटी परफ्यूम की कीमत लाखों से लेकर करोड़ों रुपये तक हो सकती है। लेकिन भारत में कई ऐसे ब्रांड भी मौजूद हैं, जिनसे आप कम बजट में भी अच्छी क्वालिटी का परफ्यूम खरीद सकते हैं।

What is the Difference to Deodorant and Perfume

Read Also : Festival of Faith Chhath Puja : आस्था का महापर्व छठ पूजा, जानिए विधि, सामग्री और मान्यताएं

Connect With Us : Twitter Facebook

 

 

India News Editor

Recent Posts

शिक्षा के मंदिर में हुई शर्मनाक घटना! नशे में धुत प्रिंसिपल और शिक्षक आए पुलिस की गिरफ्त में

India News (इंडिया न्यूज), Nalanda News: बिहार के नालंदा जिले के बिहारशरीफ प्रखंड के गुलनी…

7 minutes ago

राजस्थान में लगातार बढ़ रही ठंड! कोटा में सबसे ज्यादा गिरा पारा, जनिए आज के मौसम का हाल

India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan Weather: प्रदेश में सर्दी का असर बढ़ता जा रहा है। दिन…

12 minutes ago

CG Weather Update: तापमान में दर्ज हुई हल्की गिरावट, बादल छाए रहने की संभावना

India News (इंडिया न्यूज), CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में आज मौसम का मिजाज थोड़ा अलग…

27 minutes ago

UP By-Election Results 2024 Live: अखिलेश यादव के भतीजे तेज प्रताप निकले आगे, करहल सीट से BJP पीछे

India News (इंडिया न्यूज़),UP By-Election Results 2024 Live: उत्तर प्रदेश के उपचुनाव में कुल 9…

29 minutes ago