इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
What is the Raga Puriya Dhanashree ये तो हम सभी जानते हैं कि दुनिया भर में मशहूर गायिका लता मंगेशकर को ‘सुर साम्रज्ञी’ और ‘सुरों की मल्लिका’ कहा जाता है। लेकिन, क्या जानते हैं कि इस महान गायिका ने अपनी संगीत साधना की शुरूआत किस राग से की थी। आइए आज हम आपको इस लेख के जरिए बताएंगे कि लता मंगेशकर कौन से राग से अपने सुरों की या कहें गाने की शुरुआत करती थीं।
बॉलीवुड में सबसे ज्यादा गाना गाने का रिकॉर्ड लता मंगेशकर के नाम पर है। ‘नाम गुम जाएगा, चेहरा ये बदल जाएगा, मेरी आवाज ही पहचान है’। हां, कानों में मिश्री घोलती आवाज ही तो लता मंगेशकर की पहचान है। आपको बता दें कि लता मंगेशकर ने ‘पूरिया धनश्री’ राग से अपनी संगीत साधना शुरू की थी। उस समय लता मंगेशकर की उम्र महज छह साल थी। उन्होंने ये राग अपने पिता और जाने-माने संगीतकार-नाट्यकार और गायक पंडित दीनानाथ मंगेशकर से सीखा था। (Lata Mangeshkar latest News)
आम तौर पर शास्त्रीय गायन की शिक्षा की शुरुआत ‘राग भैरव’, ‘राग यमन’ या ‘राग भूपाली’ से की जाती है। इन रागों की अपेक्षा ‘राग पूरिया धनश्री’ काफी कठिन राग है, लेकिन लता जी की शिक्षा इसी कठिन राग से शुरू हुई थी। फिल्म लेखन के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित कृति यतींद्र मिश्र ने अपनी किताब ‘स्वर्ण कमल’ में बताया कि लता मंगेशकर ने 1978 में रिलीज हुई फिल्म ‘बदलते रिश्ते’ के लिए ‘राग पूरिया धनश्री’ पर एक गाना गाया था। गाने के बोल थे, ‘मेरी सांसों को जो महका रही है’। इस गाने में उनका साथ महेंद्र कपूर साहब ने दिया था। (Which is the famous Raga)
कहते हैं कि इस गाने के अलावा और भी कई फिल्मी गाने हैं जो ‘राग पूरिया धनश्री’ पर कंपोज किए गए हैं। इसमें कई गाने 90 के दशक में आई फिल्मों में भी तैयार किए गए। 1952 में आई फिल्म बैजू बावरा में भी ‘राग पूरिया धनश्री’ पर एक गाना कंपोज किया गया था। संगीत निर्देशक नौशाद की ओर से तैयार की गई इस कंपोजीशन ‘तोरी जय जयकार’ को उस्ताद अमीर खान साहब ने गाया था। (Which is the Difficult Raga)
इस राग को गाने बजाने का समय शाम का होता है।
Also Read : Lata Mangeshkar Melodious Journey खाना पकाने और फोटो खींचने की शौकीन है लता मंगेशकर
Also Read : Lata Mangeshkar Net Worth Property करोड़ों के बंगले और लग्जरी कारों की मालकिन हैं स्वर कोकिला
India News(इंडिया न्यूज़), Back Pain: अगर आप लंबे समय से कमर दर्द से परेशान हैं…
Roasted Gram: भुने हुए चने एक सुपरफूड हैं, जो पथरी, शुगर, लिवर और किडनी की…
Trending News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में शादी के 4 साल बीत जाने के बाद भी पति…
India News UP(इंडिया न्यूज़),Maulana Madani on Sambhal Controversy: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद…
UP News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में गूगल मैप्स पर गलत तरीके से कार…
Trending News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक निकाह समारोह की हैरान कर देने वाली…