भारत जोड़ो यात्रा में राहुल के टीशर्ट पहनने का क्या है राज़ ?

(इंडिया न्यूज़): जब आप लोगों से जुड़ते हैं तो लोग भी आपसे जुड़ते हैं। इसी तरह कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी भारत जोड़ो यात्रा करके ज़मीनी हकीकत को जानने में जुट गए हैं। वो लगातार चलते ही जा रहे हैं। वो मजरूह सुल्तानपुरी का एक शेर तो आपने सुना ही होगा…मैं अकेला ही चला था जानिब-ए-मंज़िल मगर, लोग साथ आते गए और कारवाँ बनता गया। ये शेर ऐसा लगता है राहुल गांधी के लिए ही बनाया गया था। लेकिन उनकी इस यात्रा के चर्चे बहुत हैं। चाहे उनके बयानों के और चाहे उनकी टीशर्ट के जो वो रोज़ यात्रा के दौरान पहनते हैं। अब आप ये सोचेंगे कि राहुल के कपड़ों से भी लोगों को परेशानी है…तो बिल्कुल है, वो कैसे चलिए बताते हैं…

इस बार हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने सवाल उठाए। उन्होंने कहा, ‘मैं जहां-जहां जाता हूं, वहां लोग एक सवाल जरूर पूछते हैं। सर्दी के मौसम में ऐसी कौन सी दवाई राहुल जी खाते हैं कि हाफ टीशर्ट में भी उन्हें ठंड नहीं लगती। अगर यह फॉर्मूला हमारे सैनिकों को, जो हिमालय पर रहते हैं, मिल जाए, तो देश के प्रति उनका बड़ा अच्छा योगदान होगा।’ वहीं कांग्रेस नेता ने भाजपा के मंत्री के सवाल का जवाब दिया। उन्होंने कहा ‘उनकी मोटी चमड़ी है इसलिए उन्हें ठंड नहीं लगती। मैं इसका क्या जवाब दूं।’ इससे पहले भी भाजपा ने उनकी टी शर्ट पर सवाल उठाए थे। उनकी फोटो के साथ लिखा था- भारत देखो 41 हजार की टीशर्ट। जिस पर विवाद भी हुआ था। जेपी दलाल ने कहा, ‘मैं देखता हूं कि भारत जोड़ो यात्रा में बाकी लोग सब गर्म कपड़ों में रहते हैं और वह अकेले ऐसे नेता हैं जो ठिठुरती हुई सर्दी में भी टीशर्ट पहन हुए होते हैं। मुझे लगता है कि जरूर उनके पास कोई फॉर्मूला होगा। उन्हें इसे देश की सेना को देना चाहिए।’

107 दिन से टीशर्ट में राहुल

कन्याकुमारी से शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा को 107 दिन हो चुके हैं। तब से राहुल व्हाइट रंग की टीशर्ट ही पहन रहे हैं। उनकी यात्रा सुबह 6 बजे शुरू हो जाती है। जिस वक्त काफी धुंध रहती है। तापमान काफी कम रहता है। हरियाणा में यात्रा के वक्त यहां के नेता भूपेंद्र हुड्‌डा, रणदीप सुरजेवाला और कुमारी सैलजा भी जैकेट और मफलर पहने दिखे, लेकिन राहुल सिर्फ टीशर्ट में चल रहे थे। राहुल गांधी को 2 दिन पहले नूंह (मेवात) जिले में पूर्व सैनिकों ने आर्मी जैकेट गिफ्ट की। हाफ बाजू की यह जैकेट राहुल गांधी ने ज्यादा देर नहीं पहनी। उनकी यात्रा ने नूंह में ब्रेक लिया। इसके बाद फिर पैदल निकले राहुल गांधी ने जैकेट नहीं पहनी। हरियाणा के रोहतक में कांग्रेसी नेता एवं पूर्व गृह मंत्री सुभाष बत्रा ने कहा कि कृषि मंत्री जेपी दलाल ने राहुल गांधी के टी-शर्ट पहनने पर सवाल उठाए हैं। वे अभी मंत्री बने हैं, मैं 25 साल पहले मंत्री बना था। जेपी की औकात क्या है जो राहुल के बारे में यह सब कह रहे हैं। कौन-सी दवाई खाते हैं, वे खुद केमिस्ट की दुकान पर जाकर पूछ कर खुद खा लें। यहां पूर्व गृह मंत्री सुभाष बत्रा ने जमकर राहुल गांधी की तरफदारी की।

राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा रोकने से इनकार कर दिया है। हरियाणा के नूंह में उन्होंने कहा- केंद्र सरकार ने अब नया फॉर्मूला निकाला है। मुझे चिट्‌ठी लिखी है कि मास्क लगाओ… कोविड फैल रहा है। ये सब यात्रा रोकने के हथकंडे हैं। हिंदुस्तान की सच्चाई से ये लोग डर गए हैं। हमारी यात्रा कश्मीर तक जाएगी। वहीं राहुल गांधी के यात्रा रोकने से इनकार के बाद कांग्रेस ने ये फैसला किया है कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में अब सभी यात्री मास्क पहनेंगे। कुल मिलाकर राहुल गांधी का कहना है कि हर दुआ असर कर रही है, हर आशीर्वाद से बल मिल रहा है। यात्रा लंबी है, और ये भी नहीं कह सकते आसान है, न मेरे लिए न मेरे सहयात्रियों के लिए। मगर देशवासियों का इतना प्यार हमारी ताकत बन गया है जो पैरों को स्फूर्ति दे रहा है और मन को शक्ति।

Rizwana

Recent Posts

ट्रंप को लेकर बाबा बंगा ने की डरा देने वाली भविष्यवाणी, सच हुआ तो दुनिया के सबसे ताकतवर देश में मच जाएगी तबाही

India News (इंडिया न्यूज),Baba Venga dangerous prediction:अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ी जीत…

28 mins ago

शिक्षक भर्ती में 20 हजार पदवृद्धि की मांग, भोपाल में अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन

India News MP (इंडिया न्यूज़),MP Protest: कोरोना काल के बाद 1 बार फिर भोपाल में…

38 mins ago

PM Modi का पावर देख डर गया भारत के आतंकियों को पनाह देने वाला, मान ली अपनी गलती…फिर करने लगा यह काम

India News (इंडिया न्यूज),Prime Minister Justin Trudeau:कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के सुर बदलते नजर…

41 mins ago

मिल गई पुरुषो की कमज़ोरी दूर करने वाली देसी चीज़, बिना घबराए ऐसे करे इस्तेमाल

मिल गई पुरुषो की कमज़ोरी दूर करने वाली देसी चीज़, बिना घबराए ऐसे करे इस्तेमाल

52 mins ago