what is Tonsillitis : नेचुरोपैथ कौशल
जब भी कोई व्यक्ति Tonsils की बीमारी से परेशान होता है तो उसका खाना-पीना बंद हो जाता है। गले में बराबर दर्द होता रहता है। टॉन्सिल के कारण गले में जलन और सूजन हो जाती है। आमतौर पर जब किसी को टॉन्सिल रोग होता है तो रोगी एलोपैथिक दवाओं का उपयोग करता है। ऐसे में आप टॉन्सिल का घरेलू प्राकृतिक उपचार अपना सकते हैं।
what is Tonsillitis
● गले के प्रवेश द्वार के दोनों तरफ मांस की गांठ सी होती है जिसे हम टॉन्सिल कहते हैं।
● इनमें पैदा होने वाली सूजन को टॉन्सिलाइटिस कहा है।
● इसमें गले में बहुत दर्द होता है तथा खाने का स्वाद भी पता नहीं चलता है।
● चावल, ज्यादा ठन्डे पेय पदार्थों का सेवन, मैदा तथा ज्यादा खट्टी वस्तुओं का अधिक प्रयोग करना टॉन्सिल बढ़ने का मुख्य कारण है।
इन सबसे अम्ल (गैस) बढ़ जाती है जिससे कब्ज़ हो जाती है।
● सर्दी लगने से, मौसम के अचानक बदल जाने से, जैसे गर्म से अचानक ठंडा हो जाना तथा दूषित वातावरण में रहने से भी कई बार टॉन्सिल बढ़ जाते हैं।
● इस रोग के होते ही ठण्ड लगने के साथ बुखार भी आ जाता है, गले पर दर्द के मारे हाथ नहीं रखा जाता और थूक निगलने में भी परेशानी होती है।
गर्म (गुनगुने) पानी में एक चम्मच सेंधा नमक डालकर गरारे करने से गले की सूजन में काफी लाभ होता है।
दालचीनी को पीस कर चूर्ण बना लें।
चुटकी भर चूर्ण लेकर शहद में मिलाकर प्रतिदिन 3 बार चाटने से टॉन्सिल के से लाभ होता है।
तुलसी की मंजरी के चूर्ण का उपयोग भी किया जा सकता है।
एक गिलास पानी में एक चम्मच अजवायन डालकर उबाल लें।
इस पानी से गरारे और कु्ल्ला करने से टॉन्सिल में आराम मिलता है।
दो चुटकी पिसी हुई हल्दी, आधी चुटकी पिसी हुई कालीमिर्च और एक चम्म्च अदरक के रस को मिलाकर आग पर गर्म कर लें और फिर शहद में मिलाकर रात को सोते समय लेने से दो दिन में ही टॉन्सिल की सूजन दूर हो जाती है।
टॉन्सिल होने पर सिंघाड़े को पानी में उबालकर उसके पानी से कुल्ला करने से आराम होता है।
भोजन में बिना नमक की उबली हुई सब्ज़ियाँ खाने से टॉन्सिल में जल्दी आराम आ जाता है।
मिर्च-मसाले, ज्यादा तेल की सब्ज़ी, खट्टी व ठंडी वस्तुओं का सेवन नहीं करना चाहिए।
गर्म पदार्थों के सेवन के पश्चात ठंडे पदार्थों का सेवन कदापि न करें।
what is Tonsillitis
Also Read : उबली चाय पत्तियों को फेंकने से पहले जान लें इसके फायदे
India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan By-election Results 2024: राजस्थान में 23 नवंबर को हो रहे उपचुनाव…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Weather Today: दिल्ली-एनसीआर में ठंड का असर बढ़ता जा रहा है।…
Navjot Singh Siddhu Wife Cancer: पूर्व क्रिकेटर और नेता नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी ने…
Rahu Prabal: राहु ग्रह का प्रभाव सही दिशा में ले जाने के लिए उसकी पूजा…
India News (इंडिया न्यूज), Maharashtra Vidhan Sabha Election Result : महाराष्ट्र में आज फैसले का…
India News (इंडिया न्यूज), Nalanda News: बिहार के नालंदा जिले के बिहारशरीफ प्रखंड के गुलनी…