होम / what is Tonsillitis टॉन्सिलाइटिस क्या होता है

what is Tonsillitis टॉन्सिलाइटिस क्या होता है

India News Editor • LAST UPDATED : October 22, 2021, 10:57 am IST

what is Tonsillitis : नेचुरोपैथ कौशल

टॉन्सिलाइटिस (what is Tonsillitis)

जब भी कोई व्यक्ति Tonsils की बीमारी से परेशान होता है तो उसका खाना-पीना बंद हो जाता है। गले में बराबर दर्द होता रहता है। टॉन्सिल के कारण गले में जलन और सूजन हो जाती है। आमतौर पर जब किसी को टॉन्सिल रोग होता है तो रोगी एलोपैथिक दवाओं का उपयोग करता है। ऐसे में आप टॉन्सिल का घरेलू प्राकृतिक उपचार अपना सकते हैं।

what is Tonsillitis

● गले के प्रवेश द्वार के दोनों तरफ मांस की गांठ सी होती है जिसे हम टॉन्सिल कहते हैं।
● इनमें पैदा होने वाली सूजन को टॉन्सिलाइटिस कहा है।
● इसमें गले में बहुत दर्द होता है तथा खाने का स्वाद भी पता नहीं चलता है।
● चावल, ज्यादा ठन्डे पेय पदार्थों का सेवन, मैदा तथा ज्यादा खट्टी वस्तुओं का अधिक प्रयोग करना टॉन्सिल बढ़ने का मुख्य कारण है।
इन सबसे अम्ल (गैस) बढ़ जाती है जिससे कब्ज़ हो जाती है।
● सर्दी लगने से, मौसम के अचानक बदल जाने से, जैसे गर्म से अचानक ठंडा हो जाना तथा दूषित वातावरण में रहने से भी कई बार टॉन्सिल बढ़ जाते हैं।
● इस रोग के होते ही ठण्ड लगने के साथ बुखार भी आ जाता है, गले पर दर्द के मारे हाथ नहीं रखा जाता और थूक निगलने में भी परेशानी होती है।

टॉन्सिलाइटिस के प्राकृतिक उपचार.. (what is Tonsillitis)

गर्म (गुनगुने) पानी में एक चम्मच सेंधा नमक डालकर गरारे करने से गले की सूजन में काफी लाभ होता है।

दालचीनी को पीस कर चूर्ण बना लें।
चुटकी भर चूर्ण लेकर शहद में मिलाकर प्रतिदिन 3 बार चाटने से टॉन्सिल के से लाभ होता है।
तुलसी की मंजरी के चूर्ण का उपयोग भी किया जा सकता है।

एक गिलास पानी में एक चम्मच अजवायन डालकर उबाल लें।
इस पानी से गरारे और कु्ल्ला करने से टॉन्सिल में आराम मिलता है।

दो चुटकी पिसी हुई हल्दी, आधी चुटकी पिसी हुई कालीमिर्च और एक चम्म्च अदरक के रस को मिलाकर आग पर गर्म कर लें और फिर शहद में मिलाकर रात को सोते समय लेने से दो दिन में ही टॉन्सिल की सूजन दूर हो जाती है।

टॉन्सिल होने पर सिंघाड़े को पानी में उबालकर उसके पानी से कुल्ला करने से आराम होता है।
भोजन में बिना नमक की उबली हुई सब्ज़ियाँ खाने से टॉन्सिल में जल्दी आराम आ जाता है।
मिर्च-मसाले, ज्यादा तेल की सब्ज़ी, खट्टी व ठंडी वस्तुओं का सेवन नहीं करना चाहिए।
गर्म पदार्थों के सेवन के पश्चात ठंडे पदार्थों का सेवन कदापि न करें।

what is Tonsillitis

Also Read : उबली चाय पत्तियों को फेंकने से पहले जान लें इसके फायदे

Connect With Us : Twitter Facebook

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.