समान नागरिक संहिता के बिना कैसे संभव सबका विकास ?

Uniform Civil Code: आलोक मेहता: विकास में सबसे बड़ी बाधा क्या है ? राजनेता, अफसर, विदेशी, जाति, धर्म? नहीं। सबसे बड़ी बाधा है कानून, क्योंकि हमारा महान देश भारत में निराला है। जहां सबके लिए कानून समान नहीं हैं। अमेरिका ही नहीं कट्टरपंथी पाकिस्तान, इंडोनेशिया, तुर्की, मिश्र जैसे देशों में समान नागरिक कानून व्यवस्था है। लेकिन भारत में आज़ादी के 74 साल बाद भी इस मुद्दे पर बहस, विधि आयोग, सरकार, संसद केवल विचार विमर्श कर रही हैं कि समान नागरिक संहिता को क़ानूनी रूप कैसे दिया जाए।

संविधान में भी लिखा समान नागरिक कानून लागू करना हमारा लक्ष्य

विश्व में ऐसा कौनसा समाज होगा, जिसके नाम पर ठेकेदारी करने वाले मुट्ठी भर लोग बच्चों की अच्छी पढ़ाई का विरोध करते हों, बाल विवाह को श्रेष्ठ मानते हों, किसी भी कानून-अदालत-सरकार से ऊपर मानते हों ? सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि जिस संविधान के आधार पर सब शपथ लेते हैं, जिसके बल पर रोजी-रोटी-कपड़ा-मकान लेते हैं, उस संविधान के भाग 4 के अनुच्छेद 44 में लिखे प्रावधान का पालन अब तक नहीं कर रहे हैं। इसमें स्पष्ट लिखा है समान नागरिक कानून लागू करना हमारा लक्ष्य है।

अब उत्तराखंड सरकार ने समान नागरिक आचार संहिता का प्रारुप तैयार करने के लिए पूर्व न्यायाधीश की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया है। लेकिन तत्काल कुछ नेताओं और संगठनों ने विरोध में आवाज उठा दी है।

निश्चित रूप से आज़ादी से पहले संविधान निर्माता और बाद के प्रारम्भिक वर्षों में भी शीर्ष नेताओं ने यही माना होगा कि कुछ वर्ष बाद संविधान के सभी प्रावधानों को लागू कर दिया जाएगा। उनके इस विश्वास को निहित स्वार्थी नेताओं, संगठनों और कुछ विध्वसकारी तत्वों ने तोड़ा है। नाम महात्मा गांधी का लेते रहे, लेकिन धर्म और जाति के नाम पर जन सामान्य को भ्रमित कर अंधेरे की गुफाओं में ठेलते रहे।

सत्तर वर्षों में दो पीढ़ियां निकल चुकी। आबादी के साथ साधन सुविधाएं बढ़ती गई। वसुधेव कुटुंबकम की बात सही माने में सार्थक हो रही है। विश्व समुदाय ही नहीं ग्लोबल विलेज की बात हो रही है। केवल जर्मनी का एकीकरण नहीं हुआ, सोवियत रूस, चीन, अफ्रीका तक बहुत बदल चुके। उन देशों में नाम भले ही कम्युनिस्ट पार्टी रह गए हों, लेकिन नियम कानून व्यवस्था और जन जीवन पूरी तरह उदार और पूंजीवादियों से भी एक कदम आगे रहने वाली व्यवस्था लागू हो गई। भारत ने परमाणु शक्ति सहित हर क्षेत्र में क्रन्तिकारी बदलाव कर लिया।

भारत में राष्ट्रपति, सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश, सेनाध्यक्ष से बड़ा कोई पद है, जो अल्पसंख्यक समाज के सबसे गरीब कहे जा सकने वाले परिवार के व्यक्ति को नहीं मिला ? लेकिन कुछ कट्टरपंथी संगठन, राजनीतिक दल और उनके नेता अल्पसंख्यक समुदाय के साथ सम्पूर्ण देश को अठारहवीं शताब्दी में धकेलने की कोशिश करते रहते हैं।

संवैधानिक संस्था नहीं है मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड

अब मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड को ही लीजिए। यह कोई संवैधानिक संस्था नहीं है। देश के हजारों असली या नकली एनजीओ यानी गैर सरकारी संगठन है। वह उन नियमों-कानूनों को समाज पर लादने में लगा रहता है, जो ईरान, पाकिस्तान, सऊदी अरब देशों तक में नहीं लागू हैं। फिर भी ऐसे संगठन को राहुल गांधी की पार्टी के कागजी नेता तरजीह देते हैं।

दाक्षिण भारत के ओवेसी और मुस्लिम लीग नेताओं को चुनाव में कितने वोट और सीटें मिलती हैं ? मनमोहन सिंह और सलमान खुर्शीद के सत्ता काल में अल्प संख्यक मंत्रालय के लिए कागज पर सैकड़ों करोड़ के बजट का प्रावधान किया जाता गया, लेकिन उसका बीस-तीस प्रतिशत भी उन गरीब लोगों पर खर्च नहीं किया गया।

ऐसी हालत में यदि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार सम्पूर्ण समाज के विकास के लक्ष्य को पूरा करने के लिए करोड़ों अल्प संख्यकों को भी मुफ्त अनाज, शौचालय, मकान, रसोई गैस, शिक्षा, चिकित्सा, कौशल विकास की सुविधाएं देने की कोशिश कर रही है, तो विरोध क्यों होना चाहिए ?

ब्रिटेन, अमेरिका, फ़्रांस, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा जैसे लोकतंत्रक देशों में अल्पसंख्यक समुदाय की अच्छी खासी आबादी है, सरकारों में मंत्री, लंदन में मेयर ब्रिटिश पाकिस्तानी मूल के मुस्लिम नेता सादिक अमन खान हैं, लेकिन वहां तो शरीअत के नियम कानून लागू नहीं कराए जा रहे हैं।  दुनिया में मुस्लिम महिलाएं डॉक्टर, इंजीनियर, पॉयलट तक बन रही हैं और भारत के कठमुल्ला लड़कियों की शिक्षा को हिजाब बुर्के में प्रतिबंधित करने में जुटे हैं।

वे क्या समाज और धर्म के नाम पर धोखा और कुठाराघात नहीं कर रहे हैं ? मुस्लिम, सिख, ईसाई अपनी धार्मिक आस्था के अनुसार प्रार्थना-अर्चना करते ही हैं, उनके दैनंदिन जीवन पर किसी नेता या संगठन का अधिकार कैसे हो सकता है ? आश्चर्य की बात यह है कि भाजपा ने भी अब तक ऐसे कट्टरपंथी तत्वों पर कठोर कार्रवाई नहीं की।

समान नागरिक संहिता तैयार करने के लिए विधि आयोग को जिम्मेदारी दी गई लेकिन वर्षों तक विचार विमर्श के बावजूद उसने गोल मोल सी अंतरिम रिपोर्ट दे दी। राज्य सभा में किरोड़ीमल मीणा ने गैर सरकारी विधयेक पेश करने की कोशिश की, लेकिन कांग्रेस सहित कुछ दलों ने उस पर चर्चा तक नहीं होने दी।

एक दशक पहले संविधान संशोधन आयोग भी बना था। लेकिन वोट की राजनीति ने बड़े बदलाव नहीं होने दिए। विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लिए समयबद्ध कार्यक्रम बन सकता है, सड़क या अन्य निर्माण कार्यों पर अनुबंध की समय सीमा के अनुसार काम न होने पर जुर्माना हो सकता है, तो देश के हर नागरिक के लिए समान कानून का वायदा या जिम्मेदारी संभालने वालों के लिए भी समय सीमा का प्रावधान क्यों नहीं होना चाहिए ?

इसमें कोई शक नहीं कि समान नागरिक संहिता बनने की लम्बी संवैधानिक प्रक्रिया से पहले देश में समान शिक्षा और स्वास्थ्य नीतियां लागू करने के प्रयास होने चाहिए। भाषाएं विभिन्न हो सकती हैं, लेकिन पाठ्यक्रम, पुस्तकें एक जैसी क्यों नहीं हो सकती हैं ? संघीय ढांचे के नाम पर राज्य सरकारें ही नहीं शैक्षणिक संस्थान तक अलग अलग शिक्षा देने की कोशिश कर रहे हैं।

अनावश्यक विवाद उठ रहे हैं। इसी तरह स्वास्थ्य नीति, योजना, सुविधाओं के मुद्दों पर भी मनमानी की जा रही है।  विश्व में अनूठी कही जा सकने वाली आयुष्मान स्वास्थ्य योजना पर दिल्ली और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों को आपत्ति है। गरीब नागरिक को पांच लाख रुपयों का स्वास्थ्य बीमा देने में राजनैतिक पूर्वाग्रह और अड़ंगा लगा दिया गया।

दिल्ली में यदि मोहल्ला क्लिनिक की सुविधा को बड़ा आदर्श होने का दावा किया जा रहा है। लेकिन इसके रहते हुए भी आयुष्मान बीमा का लाभ क्यों नहीं दिया जाना चाहिए। मोहल्ला क्लिनिक तो प्राथमिक चिकित्सा केंद्र की तरह है। गंभीर बीमारी और आपरेशन पर तो अधिक खर्च की जरुरत होती है। आख़िरकार मोहल्ला क्लिनिक के प्रस्ताव को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने ही स्वीकृत किया था। समान शिक्षा और स्वास्थ्य नीति से समाज समान कानून को भी शायद अधिक आसानी से स्वीकार कर लेगा।

जम्मू कश्मीर को अनुच्छेद 370 से मुक्ति दिलाने और तलाक के अमानवीय अधिकार को ख़त्म करने के लिए क्रन्तिकारी कदम उठाए जा सकते हैं, तो एक ही झटके में समान नागरिकता कानून को पारित कर लागू क्यों नहीं किया जा सकता है ? सम्पूर्ण राष्ट्र की प्रगति एक साथ होने पर जो मानव शक्ति तैयार होगी, वह किसी परमाणु बम से अधिक शक्तिशाली और विश्व के लिए लाभदायक सिद्ध होगी।
( लेखक आई टी वी नेटवर्क इण्डिया न्यूज़ और आज समाज दैनिक के सम्पादकीय निदेशक हैं )

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Amit Gupta

Managing Editor @aajsamaaj , @ITVNetworkin | Author of 6 Books, Play and Novel| Workalcholic | Hate Hypocrisy | RTs aren't Endorsements

Recent Posts

ऑपरेशन थियेटर में बुजुर्ग हुआ जवान… लेट कर गाने लगा ये गाना, Video वायरल

India News(इंडिया न्यूज),Chhattisgarh News: जांजगीर-चांपा जिले में 75 वर्षीय एक व्यक्ति ने हर्निया के ऑपरेशन…

3 minutes ago

‘मेघनाथ बनकर मेरे लक्ष्मण जैसे भाई पर…’ भाई जगमोहन की हार पर बिफरे किरोड़ी ; भितरघात का लगाया आरोप

India News RJ(इंडिया न्यूज)Dausa Assembly by-election : दौसा विधानसभा उपचुनाव में भाई जगमोहन मीना की…

7 minutes ago

देह-व्यापार रैकेट का भंडाफोड़, अवैध अड्डे पर ग्राहक बनकर पहुंचा पुलिस वाला, पैसों के साथ दलाल गिरफ्तार

India News (इंडिया न्यूज़),Delhi Crime:दिल्ली के साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट की स्पेशल स्टाफ पुलिस टीम ने…

14 minutes ago

सावधान! नहीं रहोगे सतर्क तो हो जाओगे रातों रात कंगाल, शादी के माहौल में जमकर लग रही सेंध

India News(इंडिया न्यूज), Rajasthan News : अगर आपके घर या किसी रिश्तेदार के घर शादी…

28 minutes ago

छत्तीसगढ़ में सड़क किनारे शव मिलने से हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

India News(इंडिया न्यूज), Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां…

41 minutes ago

हेमंत सोरेन से अलग क्या है कल्पना की पहचान? राजनीति में आने से पहले चलाती थीं प्ले स्कूल, JMM की जीत में रही बड़ी भूमिका

Kalpana Soren: हेमंत सोरेन के जेल जाने के बाद राजनीति में उतरीं कल्पना सोरेन प्ले…

47 minutes ago